गढ़शंकर : प्राइमरी स्कूल नुस्सी में पंजाब की हिंदुस्तान यूनिलीवर नार्थ शक्ति टीम द्वारा बच्चों के साथ ओरल डे मनाया गया । जिसमें एएससीएम अंकित शर्मा, टीएसओ अरुण जिंदल,आरएसपी सुरेश कुमार, रजनी कुमारी ने छात्राओं को दांतो के बारे में और दांतो को कैसे साफ़ रखने के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बच्चों को सुबह व रात को सोने से पहले दांतों की सफाई जरूर करने को कहा और दांतों की मजबूती के लिए विटामिन, कैल्शियम, मिनरल युक्त फल, हरी पतत्तेदार सब्जियां व दूध लेने को आवश्यक बताया । उन्हीनों ने बच्चों कहा कि वह मीठे व जंक फूड खाने न खाए । शक्ति टीम की तरफ से बच्चों को फ्री पेप्सोडेंट किट भी दी गई | गांव के स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर से ओरल डे के बारे में बात चीत की गई कि हम अपना और अपने बच्चों का ध्यान कैसे राखें।
हिंदुस्तान यूनिलीवर नार्थ शक्ति टीम द्वारा बच्चों के साथ ओरल डे मनाया
Mar 22, 2024