शिमला । हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी परिवार को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी, चूंकि हिमाचल बिजली उत्पादक राज्य है। भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर पांच लाख युवाओं रोजगार दिया जाएगा। हिमाचल में विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने बड़ी घोषणाओं की झड़ी लगते हुए चुनावी बिगुल फूंक कर लोक लुभावनी घोषणायो में बाजी मार ली है। कांग्रेस दुआरा आम आदमी पार्टी की पंजाब में घोषणायो को यह कॉपी करने की कोशिश है। अव हिमाचल की जनता इन घोषणायो को कितना स्वीकार करेगी यह तो समय बताएगा।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर 18 से 60 साल की महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए भत्ता दिया जाएगा। इसी तरह उन्होंने 10 दिन के भीतर ओल्ड पेंशन स्कीम स्कीम यानी OPS को लागू करने का दावा किया। यह निर्णय बीती रात कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लिया गया। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार NPS कर्मचारियों का जमा शेयर वासप नहीं लौटाती है तो कांग्रेस OPS की बहाली के लिए लड़ाई लड़ेगी।
भूपेश बघेल ने कहा कि हिमाचल में 5000 जवान सेना में भर्ती के लिए नियुक्ति का पत्र इंतजार कर रहे थे। इस बीच मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर उनके सपनों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार वन रेंक वन पेंशन की बात कर रही थी वहीं अब नो रेंक नो पेंशन की बात कर रही है।
भूपेश बघेल ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में 5 लाख युवाओं को रोजगार का प्रावधान किया जाएगा। सभी सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा। साथ ही स्टार्ट-अप के लिए 10 करोड़ रुपए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को दिए जाएंगे। इससे युवा अपना स्वरोजगार शुरू कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कर्ज ब्याजमुक्त रहेगा।
बघेल ने कहा कि जिन राज्य में कांग्रेस विपक्ष में है वहां आमतौर पर पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की चुनाव से पहले घोषणा नहीं की जाती। इन राज्य में चुने हुए विधायक ही सीएम का चयन करते आए है। इसलिए हिमाचल में भी चुनाव मिलजुल कर लड़ा जाएगा और मुख्यमंत्री का अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान करेगी।