हिमाचल घूमना अब होगा महंगा ! …..1 अप्रैल से बढ़ेगा टोल बैरियर शुल्क

by
हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं या फिर घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं, तो पहले इस खबर को एक बार पढ़ लीजिए।  दरअसल, एक अप्रैल से दूसरे राज्यों से हिमाचल में वाहनों का प्रवेश महंगा होने वाला है।
निजी वाहनों पर टोल बैरियर शुल्क में 10 रुपये और अन्य वाहनों पर 20 रुपये की वृद्धि होगी. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए टोल बैरियरों पर 24 घंटे प्रवेश शुल्क बढ़ा दिया गया है. निजी वाहन चालकों को 60 रुपये की जगह 70 रुपये शुल्क देना होगा।
भारी मालवाहक वाहनों के लिए भी बढ़ेगा शुल्क 
वहीं, भारी मालवाहक वाहनों को अब 550 रुपये के स्थान पर 570 रुपये देने होंगे. 6 से 12 सीटों वाले यात्री वाहनों को 110 रुपये और 12 से ज्यादा सीटों वाले वाहनों को 180 रुपये देने होंगे. कर एवं आबकारी विभाग ने राज्य के 55 टोल बैरियरों के लिए प्रवेश शुल्क दरें तय कर दी हैं. अब माल वाहन श्रेणी में 250 क्विंटल या इससे ज्यादा वजन वाले वाहनों को राज्य में एंट्री के लिए 720 रुपये का शुल्क देना होगा।
भारी वाहनों पर कितनी शुल्क वसूली?
ये शुल्क हिमाचल प्रदेश में पंजीकृत वाहनों के साथ अन्य राज्यों के नंबर वाले भारी मालवाहक वाहनों से भी वसूला जाएगा। राज्य के मालवाहक वाहनों के लिए प्रवेश शुल्क में कोई छूट नहीं है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित प्रवेश शुल्क के आधार पर त्रैमासिक एवं वार्षिक पास बनाए जाएंगे. अब 120 से 250 क्विंटल वजन वाले भारी मालवाहक वाहनों से 570 रुपये, 90 से 120 क्विंटल तक 320 रुपये, 20 से 90 क्विंटल तक 170 रुपये, 20 क्विंटल से कम वजन वाले छोटे मालवाहक वाहनों से 130 रुपये और निजी या सार्वजनिक ट्रैक्टरों से 70 रुपये शुल्क लिया जाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

फिरोजपुर से शेर सिंह घुबाया कांग्रेस के उम्मीदवार : शेर सिंह घुबाया ने 2014 में कांग्रेस के सुनील जाखड़ को हराया था

नई दिल्ली, 07 मई । पंजाब के फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र से शेर सिंह घुबाया कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव के लिए फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश के हितों की प्रबल पैरवी करते हुए मंत्री राजेश धर्माणी ने GST परिषद की 55वीं बैठक में

एएम नाथ। शिमला : प्रदेश सरकार में नगर नियोजक, आवास, तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक और पूर्व-बजट चर्चा में हिमाचल प्रदेश के विकास से...
article-image
पंजाब

श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर बस्सी ग़ुलाम हुसैन में झंडा चढ़ाने की रस्म विधायक श्री ब्रह्मशंकर जिंपा द्वारा अदा की गई

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर बस्सी ग़ुलाम हुसैन , होशियारपुर में आज आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी उदयगिरि जी महाराज के सानिध्य और आशीर्वाद से झंडा चढ़ाने की रस्म विधायक श्री ब्रह्मशंकर जिंपा द्वारा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

प्रशासनिक और जनहित से जुड़े कार्यों में देरी क्यों : हिमाचल की चर्चित एचएएस अफसर ओशीन को नोटिस

मंडी. हिमाचल प्रदेश की चर्चित एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा को नोटिस मिला है. सोशल मीडिया  पर हीरो की भूमिका निभाने वाली एचएएस अधिकारी ओशीन शेर्मा अपनी ड्यूटी के मामले में जीरो साबित हुई हैं.   यही...
Translate »
error: Content is protected !!