हिमाचल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए प्रतिबद्ध : उपमुख्यमंत्री

by
 रोहित जसवाल।  ऊना, 27 जनवरी. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि गांवों में डॉक्टरों की पर्याप्त उपलब्धता हो, जिससे लोगों को घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उपमुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से भी आग्रह किया कि वे ग्रामीण इलाकों में सेवाएं देने के लिए अपना योगदान दें ताकि जनसामान्य को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।
यह बात उन्होंने सोमवार को सिविल अस्पताल हरोली में करीब 50 लाख रुपये की लागत से स्थापित अत्याधुनिक एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीनों के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित जनसभा में कही। उन्होंने बताया कि हरोली अस्पताल को 50 से 100 बेड का अस्पताल किया गया है और यहां 13 डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा, अस्पताल के नए भवन के निर्माण पर लगभग 8.50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
अस्पताल के लिए एंबुलेंस, एनालाइजर और सेल काउंटर की घोषणा
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल को स्वर्गीय प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री के नाम पर एक अत्याधुनिक एंबुलेंस देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने पूर्णतः स्वसंचालित एनालाइजर और सेल काउंटर स्थापित करने की भी घोषणा की।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए उदारतापूर्वक फंडिंग कर रही है। ऊना जिले के मलाहत में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के विकास कार्यों के लिए पूरी मदद की जा रही है।
देश के सबसे तेजी से विकसित हो रहे विधानसभा क्षेत्रों में शुमार है हरोली
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र आज देश के सबसे तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों में शामिल है। हरोली क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि यहां सिविल अस्पताल के अलावा बदसाली, दुलैहड़, बीटन और कंुगड़त में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। खड्ड, सलोह, बढ़ेड़ा, कुठाड़ और पंजावर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए हैं। जल्द ही पंजावर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया जाएगा, और बालीवाल में एक नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा।
उन्होंने कहा कि हरोली में स्थित प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री राजकीय डिग्री कॉलेज में आधुनिक समय की जरूरतों के अनुरूप पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से यह नए कोर्स उपलब्ध होंगे, ताकि क्षेत्र के बच्चे हर प्रकार की प्रतिस्पर्धा में सफलतापूर्वक भाग ले सकें और बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें।
हरोली क्षेत्र में चल रहे अन्य विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली बस अड्डे का निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। क्षेत्र में करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से जलशक्ति विभाग का विश्राम गृह बनाया जा रहा है। साथ ही, पंडोगा-त्यूड़ी पुल का निर्माण लगभग 52 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।
हरोली के ऊना-हरोली पुल को ‘इंजीनियरिंग मार्वल’ बताते हुए उपमुख्यमंत्री ने इसे एक व्यावसायिक और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुल के दोनों ओर फूड मार्केट विकसित की जाएगी, जहां स्वयं सहायता समूह अपने उत्पाद बेच सकेंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था पर भी जोर देते हुए कहा कि ऊना जिले में शांति बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अवैध खनन और नशे के कारोबार पर ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई गई है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि किसी भी दबाव के बिना अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.के. वर्मा, एमएस डॉ. संजय मनकोटिया और बीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र राणा ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया और स्वास्थ्य क्षेत्र में की गई घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत राणा, अशोक ठाकुर, विनोद बिट्टू, एसडीएम विशाल ठाकुर सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

5 व 6 मार्च को चम्बा में कैंटीन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी  : सैनिक विश्राम गृह  चुवाड़ी में  6 को व खैरी में 12 मार्च को भूतपूर्व सैनिकों के स्वास्थ्य चैकअप हेतु चिकित्सा शिविर आयोजित होंगे

कैप्टन अनुमेहा पराशर उपनिदेशक, सैनिक कल्याण एएम नाथ। चम्बा 4 मार्च  :  कैप्टन अनुमेहा पराशर (सेवा निवृत्त), उपनिदेशक, सैनिक कल्याण कार्यालय चम्बा ने जानकारी देते हुए बताया  कि भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों के परिवारों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला मुख्यालय चंबा में सीएसआर से संबंधित विकास कार्यों बारे समीक्षा बैठक आयोजित

सीएसआर के तहत विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें अधिकारी : जगत सिंह नेगी एएम नाथ। चम्बा :  जिला चंबा में जल विद्युत परियोजनाओं के माध्यम से सीएसआर के तहत किए जा रहे विकास...
article-image
पंजाब , समाचार

29 अक्टूबर को धरना खत्म करने का किया ऐलान भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने : संगरूर में धरने पर बैठे किसानों की सभी मांगों को सरकार ने लिखती माना

संगरूर : संगरूर में धरने पर बैठे किसानों की मांगों को सरकार ने मान लिया है। मांगें मानने के बाद भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने 29 अक्टूबर को धरना खत्म करने का ऐलान कर...
हिमाचल प्रदेश

नेहरू युवा केंद्र ऊना के स्वयंसेवियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

ऊना : नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा नवनियुक्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवियों के लिए एक दिवसीय प्रारंभिक अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड -19 संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया ।...
Translate »
error: Content is protected !!