गढ़शंकर: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनिंदर सरां को अंतरराष्ट्रीय कबडी खिलाड़ी व महिंद्र सिंह सिंघ सभा स्र्पोटस कलब मेलर्वोन के महासचिव जस्सा सिंकदरपुरियां व उसके परिवारिक सदस्यों ने बजरूड़ में छिंझ मेले में 51 हजार व गुरज भेंट कर सम्मानित किया। जस्सा सिकंदरपुरिया ने भाई इंजिनयर लखविंदर सिंह कनैडा ने बताया कि जस्सा सिंकदरपुरिया खुद भी अंतरराष्ट्रीय कबडी खिलाड़ी है और विभिन्न कलबों में खेलता है तो मनिंदर सरां अंतरराष्ट्रीय के स्त्तर पर विभिन्न देशों में कबडी कपों में हिस्सा लेते है। उन्होंने बताया कि गांव के सरकारी स्कूल की ईमारत के निर्माण के लिए पचास हजार का तो शमशान घाट के लिए चालीस हजार दिए। उन्होंने कहा कि जस्सा ईलाके में कबडी टूर्नामैंटों में योगदान देता रहता है।