होशियारपुर, 08 अगस्त: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने 100 प्रतिशत रॉ वल्र्ड पावर लिफ्टिंग फेडरेशन की ओर से बीते दिनों करनाल(हरियाणा) में करवाई गई अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 50 किलो वर्ग में 120 किलो की बैंच प्रैस लगाकर स्वर्ण पदक जीत कर विश्व रिकार्ड बनाने वाले होशियारपुर के पावरलिफ्टर रविंदर पाल सिंह को सम्मानित किया। भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब को रविंदर पाल जैसे नौजवानों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि उसने अपनी विलक्षण प्राप्तियों के साथ जहां अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है, वहीं होशियारपुर को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि बड़ी बात यह है कि दिव्यांग होने के बावजूद 42 वर्षीय इस नौजवान ने नार्मल नौजवानों को हरा कर यह खिताब जीता है। माडल कालोनी होशियारपुर के रहने वाले रविंदर पाल सिंह ने इस मौके पर बताया कि इससे पहले वह अब तक अलग-अलग मुकाबलों में 16 स्वर्ण पदक होशियारपुर वासियों की झोली में डाल चुका है, जिनमें से एक अंतर्राष्ट्रीय व 4 राष्ट्रीय स्वर्ण पदक शामिल है। इसके अलावा वह स्ट्रांग मैन ऑफ इंडिया व स्ट्रांग मैन ऑफ पंजाब के खिताब जीत चुका है। उसने बताया कि वह अपने ट्रेनर अवतार व रोहित के कारण इस मुकाम पर पहुंचा है। उसने कहा कि इन प्राप्तियों के लिए उसके परिवार ने उसका पूरा साथ दिया है, जिसमें पिता बलविंदर सिंह, माता सुरजीत कौर, पत्नी राजविंदर कौर व बेटा-बेटी शामिल है। उसने बताया कि इस माह अमरीका में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी उसक चुनाव हुआ है। इस मौके पर सतवंत सिंह सियाण व अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप : स्वर्ण पदक जीतने वाले रविंदर पाल सिंह को कैबिनेट मंत्री जिंपा ने किया सम्मानित
Aug 08, 2023