अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 के तहत सांस्कृतिक उप समिति की बैठक आयोजित

by

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षताक, लाकारों के चयन को लेकर की गई चर्चा

एएम नाथ। चम्बा : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं संयोजक सांस्कृतिक उप समिति अमित मैहरा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सांस्कृतिक उप समिति के गैर सरकारी और सरकारी सदस्यों ने हिस्सा लिया।


बैठक में मिंजर मेले के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न सांस्कृतिक संध्याओं तथा कलाकारों के चयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
अमित मैहरा ने कहा कि सांस्कृतिक उप समिति के गैर सरकारी सदस्य लोगों की रुचि के अनुरूप कलाकारों के चयन को लेकर एक सूची तैयार करें।
बैठक में स्टेज लाइट एवं साउंड व्यवस्था, स्टेज आर्केस्ट्रा सहित स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को गैर सरकारी सदस्य भूपेंद्र सिंह जसरोटिया ने मेले के दौरान पौधारोपण गतिविधियों तथा पर्यावरण संरक्षण एवं विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों द्वारा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति प्रभावी संदेश के लिए एक ज्ञापन भी प्रस्तुत किया।
बैठक में जिला भाषा अधिकारी ने अवगत करवाया कि दस लाख रुपये से अधिक राशि वाले चयनित कलाकार की प्रस्तुति के लिए मामला प्रदेश सरकार से अनुमति को भेजा जाएगा। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ज़िला से संबंधित श्रेणीबद्ध कलाकारों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
बैठक में गैर सरकारी सदस्यों ने सांस्कृतिक संध्याओं एवं कलाकारों के चयन से संबंधित अपने सुझाव भी रखे।
ज़िला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, गैर सरकारी सदस्य करतार ठाकुर, भूपेंद्र सिंह जसरोटिया, हामिद खान, हेम ठाकुर, केएस प्रेमी, जितेंद्र सूर्या, नरेश राणा, लियाक़त अली, कपिल भूषण, हर्ष शर्मा सहित सांस्कृतिक उप समिति के विभिन्न सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

औद्योगिक ईकाइयां जल्द आनलाईन पाॅर्टल पर ई-केवाईसी करना करें सुनिश्चित

ऊना, 17 मई – भारत सरकार के कौशल विकास एंव उद्यमिता मंत्रालय द्वारा तकनीकी शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश के माध्यम से अप्रैन्टिसशिप प्रशिक्षण योजना को विभिन्न पात्र औद्योगिक इकाईयों, प्रतिष्ठानों व संगठनो मे कार्यन्वयन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सीएम सुक्खू को 30 हजार रुपये आया बिजली का बिल : बोर्ड को 1,550 रुपये का फायदा – सीएम द्वारा सब्सिडी छोड़ने के बाद आया यह बिल

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को बिजली बिल पर मिलने वाली सब्सिडी बंद हो गई है। बीते महीने सुक्खू ने स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने का फैसला लिया था।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजिंदर राणा ने सुक्खू सरकार पर फोड़ा लेटर बम : नाराज कांग्रेसएमएलए राणा ने फिर अपनी ही सरकार को घेरा

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कैबिनेट में मंत्रीपद ना मिलने से नाराज कांग्रेस के सीनियर नेता राजेंद्र राणा  लगातार सुक्खू सरकार पर अटैक कर रहे हैं। जिसके चलते अब अब राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुद्दों पर चर्चा से भागने के लिए सत्र को हर बार छोटा किया गया : मुकेश अग्निहोत्री

शिमला । हिमाचल में हर साल विधानसभा की 35 सिटिंग यानी बैठकें होती रही है, लेकिन जयराम सरकार ने पांच साल में एक बार भी 35 बैठकें नहीं की। सर्वदलीय बैठक के बाद मुकेश...
Translate »
error: Content is protected !!