अगस्त और सितंबर में अभी और कितना बरसेंगे बादल? ..मौसम विभाग का आया बड़ा अपडेट… जानिए मानसून का ताजा हाल

by

एएम नाथ । शिमला/ चंडीगढ़ : भारत के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। देश में मानसून ऋतु के दूसरे चरण (अगस्त और सितंबर) में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के आसपास के इलाकों को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में अगस्त में सामान्य बारिश होने का अनुमान है।
प्रदेश समेत कुछ राज्योंं में अचानक से आई बाढ़ : 
उन्होंने कहा कि सितंबर में बारिश सामान्य से अधिक होने का अनुमान है। देश में मानसून के पहले चरण यानी जून और जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश हुई तथा विशेषकर हिमाचल प्रदेश समेत कुछ राज्यों में अचानक बाढ़ आई।
देश के इस हिस्से में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान
उन्होंने कहा, ‘भौगोलिक दृष्टि से देश के ज्यादातर भागों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। पूर्वोत्तर के कई भागों और पूर्वी भारत के समीपवर्ती क्षेत्रों के अलावा मध्य भारत के कुछ क्षेत्रों और प्रायद्वीपीय भारत के दक्षिण-पश्चिमी भागों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है।’
1 जून से 31 जुलाई तक 474.3 MM बारिश हुई :-
देश में एक जून से 31 जुलाई तक 474.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सामान्य आंकड़ा 445.8 मिमी है। आईएमडी प्रमुख ने बताया कि इस दौरान देश में भारी बारिश की 624 और अत्याधिक बारिश की 76 घटनाएं दर्ज की गईं, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे कम हैं। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ‘पूर्वोत्तर भारत में लगातार पांचवें साल सामान्य से कम बारिश हुई है। पिछले 30 सालों में इन राज्यों में बारिश की गतिविधियों में गिरावट दर्ज की गई है।’
भारत में मानसून कृषि क्षेत्र की रीढ़ : मई में आईएमडी ने अनुमान जताया था कि जून से सितंबर के दौरान भारत में दीर्घकालिक औसत 87 सेंटीमीटर बारिश के 106 प्रतिशत के बराबर बारिश हो सकती है। यह औसत पिछले 50 सालों पर आधारित है। 96 से 104 प्रतिशत के बीच की बारिश को सामान्य माना जाता है। भारत में मानसून कृषि क्षेत्र की रीढ़ है, जो लगभग 42 प्रतिशत आबादी की आजीविका का आधार है और देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 18.2 प्रतिशत का योगदान करता है। इसके अलावा, यह पीने के पानी और बिजली उत्पादन के लिए जलाशयों को भरने में भी अहम भूमि है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शादी के बाद और दहेज की मांग करने वाले पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

गढ़शंकर, 28 जुलाई  : गढ़शंकर पुलिस ने शादी के बाद और दहेज की मांग करने वाले पति के विरुद्ध पत्नी नीरू कपूर के बयान पर कार्यवाही करते हुए पति प्रिंस थेर पुत्र सुरेश चंदर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रत्येक विस क्षेत्र में बनेगा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान: शांडिल

स्वास्थ्य मंत्री ने निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप का किया शुभारंभ धर्मशाला, 26 जुलाई। वर्तमान सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है इसी दिशा में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

फुटबाल, बॉस्केटबाल व बॉलीवाल कोट का DC जतिन लाल नेकिया निरीक्षण : खिलाड़ियों की फिटनेस हेतू इंडोर स्टेडियम में बनाया जाएगा आधुनिक जिम – DC जतिन लाल

पुलिस कंट्रोल रूम का भी किया निरीक्षण ऊना, 13 फरवरी – उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को इंदिरा खेल मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी खेल मैदान की...
article-image
पंजाब

गांव बिंजों में श्री महाशिव पुराण कथा ज्ञान यज्ञ 14अगस्त से 22 अगस्त तक

कलश यात्रा प्रात 8 बजे निकाली जाएगी होशियारपुर/दलजीत अजनोहा जिला होशियारपुर के गांव बिंजो में शिव मंदिर मंडली और समूह नगर निवासियों के सहयोग से श्री महाशिव पुराण कथा ज्ञान यज्ञ 14अगस्त से 22...
Translate »
error: Content is protected !!