अग्निवीर अमृतपाल सिंह के माता पिता को मुख्यमंत्री मान ने 1 करोड़ का चेक सौपा

by

मानसा : सेना ने ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर अमृतपाल सिंह की मौत की वजह आत्महत्या माना है। अग्निवीर की मौत के चार दिन बाद सेना ने 15 अक्टूबर को एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा कि 11 अक्टूबर को संतरी ड्यूटी के दौरान खुद की बंदूक से गोली लगने से हुई।
जिसके चलते पंजाब सरकार ने अमृतपाल को शहादत का दर्जा ना दिए जाने पर सवाल खड़े कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अग्निवीर अमृतपाल के घर कोटली कलां पहुंच कर अग्निवीर अमृतपाल को श्रधंजलि भेट कर अग्निवीर के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें राज्य सरकार की ओर से मदद और सुरक्षा का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अग्निवीर के परिजनों को एक करोड़ की सहायता का चेक भी सौंपा और परिवार2।के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही।
उन्हीनो ने कहा कि अग्निवीर हर कठिन और आसान समय में हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं। उनके बाद परिवारों की देखभाल करना सरकारों का नैतिक कर्तव्य है। जिसे हम हर समय पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “हम उन्हें शहीद का दर्जा देंगे। पंचायत और उनके परिवार की मांग के अनुसार उनके नाम पर एक स्टेडियम बनाया जाएगा। उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी। हम पूरे पंजाब की ओर से उन्हें शहीद का दर्जा देंगे। हम केंद्र सरकार से अग्निवीरों को नियमित करने की मांग करेंगे।”

वहीं सेना ने अग्निवीर अमृतपाल की मौत को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। सेना ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर की गई एक पोस्ट में लिखा, “11 अक्टूबर 2023 को अग्निवीर अमृतपाल सिंह की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हुई थी। अग्निवीर अमृतपाल सिंह की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से संबंधित कुछ गलतफहमियां और तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है। 14 अक्टूबर 2023 को व्हाइट नाइट कॉर्प्स द्वारा दी गई प्रारंभिक जानकारी के अलावा, हम इस मामले को स्पष्ट करने के लिए और भी विवरण साझा कर रहे हैं।”

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जिले के बैंकों द्वारा ऋण योजना वर्ष 2023-24 के अंतर्गत 4783.35 करोड़ रुपये का ऋण दिया : DC कोमल मित्तल

 बैंकों को सी. डी अनुपात बढ़ाकर जरूरतमंदों को अधिक से अधिक ऋण देने का दिया निर्देश होशियारपुर, 27 दिसंबर:   जिले में बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए आज डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल की...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन सम्बन्धी बाबा औगढ़ चेरिटेबल ट्रस्ट जैजों के चेयरमैन खन्ना ने बुलाई अहम् बैठक 

बाबा औगढ़ मंदिर व बाबा औगढ़ गर्ल्स कालेज के प्रभंधन पर हुई चर्चा होशियारपुर 20 जनवरी :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद व बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट जैजों के चेयरमैन अविनाश राय...
article-image
पंजाब , हरियाणा

सुनील जाखड़ ने हरियाणा विधानसभा के लिए जमीन आवंटन का किया विरोध, पीएम से फैसले पर दोबारा विचार की मांग

चंडीगढ़  :  पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में हरियाणा को अपना विधानसभा परिसर बनाने के लिए 10 एकड़ जमीन आवंटित करने के केंद्र के कदम का विरोध...
article-image
पंजाब

मूसेवाला की हत्या को लेकर गोल्डी बराड़ का खुलासा

चंडीगढ़ : सिद्धू मूसेवाला कत्लकांड में एक निजी चैनल के पत्रकार से बातचीत करते हुए कनाडा बैठे गोल्डी बराड़ ने बड़े खुलासे किए हैं कि मूसेवाला को मौत के घाट क्यों उतारा गया। गोल्डी...
Translate »
error: Content is protected !!