रोहित भदसाली। मंडी, 21 नवम्बर। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल डीएस सामन्त ने बताया कि मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती रैली में वीरबार को कोटली, पधर, पांगणा, रिवालसर तथा संधोल तहसील के 636 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 209 युवा शारीरिक दक्षता में सफल हुए।
अग्निवीर भर्ती रैली में आज 636 युवाओं ने लिया भाग
Nov 21, 2024