ऊना । ऊना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय किसान युनियन के अध्यक्ष जरनैल सनौली ने कहा की अग्नि वीर योजना बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा है 17 से 21 वर्ष के 10वीं व 12वीं पास युवाओं को मात्र चार वर्षों के लिए अग्नि वीर योजना नामकरण से भर्ती करने के प्रस्ताव से विरोजगार युवाओं के जीवन से भद्दा मजाक करने के अलावा कुछ नहीं है जरनैल सनोली ने कहा की जीवन के चार वहुमुल्य वर्ष अपने सिर पर कफ़न बाँध कर भारत माता की रक्षा के लिए देने के बाद क्या करेगें। यह न्याय सगंत नही है इस योजना में कुल 46000 अग्नि वीर सैनिकों को पहले बर्ष 4,76,000 का पैकिज मिलेगा और चौथे बर्ष तक यह राशि 6,97,000 हो जाएगी यहाँ तक की चार वर्ष की समाप्ति पर कुल 11,070,00 मिलना तय हुआ है और जो लगभग क्लास चार सरकारी कर्मचारी की सैलरी से भी काफी कम है चार बर्षीय कार्यकाल वाले सैनिक की जिंदगी में उतना रिस्क है जितना आम सैनिक को है सरकार का यह रवैया की पक्की भर्ती न कर और न उन्हें पैशनं का प्रावधान न कर जो यह उस वीर सैनिक के साथ भद्दा मज़ाक है
अग्निवीर योजना बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा: जरनैल सनौली
Jun 16, 2022