अग्निवीर 4 साल में रिटायर्ड : 75 साल का बूढ़ा एक और मौका मांग रहा : मीसा भारती ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला

by

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की बेटी और मीसा भारती ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की है। पटना के बिहटा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मीसा भारती ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।  उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक तरफ युवाओं के लिए अग्निवीर योजना लेकर आए हैं। जिसमें नौजवान चार साल में रिटायर होकर घर बैठेगा और ये बूढ़ा प्रधानमंत्री 75 साल की उम्र में एक और मौका मांग रहा है, लेकिन देश की जनता बेवकूफ नहीं है।

मीसा भारती ने कहा कि काठ की हांडी चूल्हे पर बार-बार नहीं चढ़ती है। भारती ने कहा कि यह कोई साधारण चुनाव नहीं है, यह देश बचाने का चुनाव है। ये आरक्षण और संविधान बचाने का चुनाव है। पाटलिपुत्र से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने आगे कहा कि बीजेपी नेता लगातार 400 पार का नारा लगा रहे थे, लेकिन अब यह नारे बंद हो गए हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यह नारा भूल गए हैं। क्योंकि देश की जनता ने 400 पार नारे की हवा निकाल दी है। मीसा भारती ने सवालिया लहजे में पीएम मोदी से पूछा कि आपने अपने 10 साल के शासन में देश के नौजवानों के लिए क्या किया? आपको किसानों की मदद करनी थी, लेकिन आपने पूंजीपतियों की मदद की। किसानों की कर्ज के बदले अंबानी-अडानी के कर्ज माफ किए।

इससे पहले भी मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर देश की जनता ने इंडिया गठबंधन को मौका दिया तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के कई नेता सलाखों के पीछे होंगे। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद मीसा भारती ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया था।लालू की बेटी मीसा भारती लगातार तीसरी बार पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इससे पहले 2014 और 2019 में भी उन्होंने पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों बार बीजेपी के राम कृपाल यादव ने मीसा भारती को हराया था। अबल तीसरी बार भी बीजेपी के राम कृपाल यादव और मीसा भारती आमने-सामने हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कांग्रेस को बड़ा झटका : पूर्व मेयर जगदीश राजा ने थामा आप का दामन

जालंधर :  पंजाब में होने जा रहे नगर निगम चुनाव से पहले जालंधर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता जगदीश राजा पत्नी अनीता और समर्थकों सहित आम आदमी...
article-image
पंजाब , हरियाणा

चंडीगढ़ के मुद्दों को हल करने के लिए 5 साल और मांगने पर तिवारी ने नड्डा को घेरा 

चंडीगढ़, 11 मई: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के सांझा उम्मीदवार मनीष तिवारी ने मौजूदा सांसद और भाजपा नेता किरण खेर की यह कहने के लिए सराहना की है...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कौशल विकास एवं रोजगार उन्मुखी शिक्षा सर्वोच्च प्राथमिकताः वीरेंद्र कंवर

बंगाणा आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन, 725 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र ऊना, 4 सितम्बर 2022- बेरोजगारी की चुनौती से निपटने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार कौशल विकास तथा रोजगार उन्मुखी शिक्षा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हर शुकवार डेंगू ते वार” के तहत शहर में डेंगू लार्वा की जांच की 

गढ़शंकर,  25 अक्तूबर: सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार के आदेशानुसार एसएमओ डॉ. संतोख राम के नेतृत्व में सिविल अस्पताल गढ़शंकर और नगर परिषद की संयुक्त टीम ने “हर शुकवार डेंगू ते वार” के तहत...
Translate »
error: Content is protected !!