गढ़शंकर : बीती रात अज्ञात चोरों ने माहिलपुर में दुकान के सामने खड़ी कार चोरी कर ली। प्राप्त जानकारी अनुसार दीपक कुमार पुत्र नरिंदर कुमार निवासी वार्ड नंबर 7 ने माहिलपुर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह किराना की दुकान करता है और अपनी कार से आसपास के गांवों में दुकानों पर किराना समान सप्लाई भी करता है। उसने बताया कि सोमवार की रात उसने अपनी वैगनआर कार नंबर पीबी 07-एल-8882 दुकान के आगे खड़ी की थी और मंगलवार की सुबह उसने देखा कि कार वहां पर नही थी। उन्होंने कहा कि अज्ञात चोर उसकी कार को चोरी कर के ले गए हैं उनके विरुद्ध कडी कारवाई की जाए। थाना माहिलपुर पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण लोगों में भय पैदा हो गया है।
अज्ञात चोर कार चोरी कर फरार
Apr 16, 2024