गढ़शंकर – अज्ञात टिप्पर की टक्कर से बाइक सवार की मौत होने पर गढ़शंकर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया है। बुध सिंह पुत्र बंतू राम वासी मोयला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भतीजा दलवीर राम पुत्र राम लुभाया वासी मोला 20 मार्च को अपनी बाइक पर सवार हो कर गढ़शंकर से गांव लौट रहा था और जब वह खाबड़ा पैलेस के पास पहुंचा तो उसे तेज रफ्तार टिप्पर ने लापरवाही सेे टक्कर मारकर फरार हो गया और इस टक्कर से घायल दलबीर राम को इलाज के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मिरतक घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि टिप्पर चालक की लापरवाही से दलबीर राम की मौत हुई है इसलिए मामला दर्ज किया जाए।
अज्ञात टिप्पर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मामला दर्ज
Mar 26, 2022