गढ़शंकर। गांव चक्क रौतां के निकट कंडी नहर के पास अज्ञात मोटरसाईकल पुलिस ने बरामद कर जांच शुरू कर दी है। कंडी नहर के निकट सप्लैंडर प्लस मोटरसाईकल झाडिय़ों में पड़ा था जो कई दिन से वहां पड़ा हूया लग रहा है। जिसके आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं है। जिससे उकत मोटरसाईकल का कई दिनों से वहां पड़े होने से कई तरह के स्वाल उठ रहे है। पुलिस ने मोटरसाईकल किसका है यह पता करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
फोटो । अज्ञात मोटरसाईकल कंडी नहर के निकट पड़ा हुया।