गढ़शंकर: मुख्य मार्ग गढ़शंकर-बंगा पर कस्बा के बाहरवार एक बाईक सवार व्यक्ति की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत के मामले में अज्ञात वाहन चालक खिलाफ गढ़शंकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस पास दिए बयान में अवतार सिंह निवासी चौहड़ा ने कहाकि गत दिन देर रात्रि वह और उनका पड़ोसी दविंदर सिंह (31) पुत्र जगमोहन सिंह अपने अपने बाईक पर सवार होकर गढ़शंकर से वापिस अपने गांव जा रहे थे तो नहर को पार करते जब थोड़ा आगे गए तो दविंदर सिंह की बाईक को किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर लाया गया यहां डाक्टर ने उसे मृतक करार दे दिया। गढ़शंकर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक के शव को कारवाई के बाद उसके वारिसों को सौंप दिया।