सुंदरनगर, 10 जनवरी : कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सुन्दरनगर में परियोजना निदेशक जायका हमीरपुर फेज़-ll के सौजन्य से “एकीकृत कीट प्रबंधन” विषय पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण केन्द्र सुन्दरनगर की प्रधानाचार्य डॉ प्राची, उप प्रधानाचार्य डॉ हितेन्दर सिंह तथा सभी प्रशिक्षण अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी व प्रसार अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समन्यवक डॉ नरेश कुमार ने बताया कि 8 जनवरी से शुरू हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विभाग के 19 कृषि प्रसार अधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन कृषि अधिकारियों को ग्राम पंचायत जड़ोल की किसान मीना देवी के खेतों का भ्रमण करवाया गया जहां उन्हें प्राकृतिक खेती के अंतर्गत प्रदर्शन क्षेत्र में गेहूं मटर की मिश्रित फसल के फ़ायदे बताए गए। मीना देवी ने कृषि अधिकारियों के साथ प्राकृतिक खेती द्वारा तैयार फसलों में कीट प्रबंधन बारे भी चर्चा की।
अधिकारियों को कीटनाशक दवाइयों के अलावा कीट पतंगों को विभिन्न प्रकार के फिरोमिन ट्रैप के द्वारा रोकथाम तथा मुख्य फसल के चारों ओर ट्रैप फसलों के द्वारा कीट पतंगों को रोकने बारे जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन अनाज, दालों और सब्जियों की फसल की बीमारियों की पहचान और एकीकृत प्रबंधन पद्धतियाँ, कीटनाशक निर्माण