अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों व कार्यक्रमों का औचक निरीक्षण किया, कोविड नियम न मानने वालों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

by
उपायुक्त राघव शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जारी किए थे निरीक्षण करने के निर्देश
ऊना  – जिला ऊना में कोविड नियम न मानने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन ऊना सख्ती के साथ कार्रवाई करने में जुट गया है। जिला में बढ़ते मामलों के बीच आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने कई स्थानों पर सार्वजनिक कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि आज एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल, बीडीओ ऊना तथा जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक सहित विभिन्न अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों व कार्यक्रमों का औचक निरीक्षण किया तथा लोगों से मास्क लगाने तथा उचित दूरी के नियम का पालन करने की अपील की।
राघव शर्मा ने कहा कि न्यू आईएसबीटी ऊना में भी आरएम एचआरटीसी ने दुकानदारों को मास्क लगाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त प्रशासन द्वारा घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि नियमों का उल्लंघन को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जिला की स्थिति पर जिला आपदा प्रबंधन अभिकरण के माध्यम से निरंतर निगरानी की जा रही है तथा उल्लघंनकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। डीसी ने कहा कि प्रशासन जिलावासियों को निरंतर जागरूक करने का प्रयास कर रहा है तथा विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान छेड़ा गया है।
जिलाधीश राघव शर्मा ने सभी जिलावासियों से मास्क पहनने व उचित दूरी के नियम का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जिला ऊना में लंगर, भंडारे व सामूहिक भोज के लिए संबंधित एसडीएम की अनुमति लेना आवश्यक है तथा अनुमति मिलने के उपरांत ही ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। ऐसे आयोजनों में भोजन परोसने वालों, कैटरिेंग का कार्य करने वालों व सेवादारों की आयोजन से 96 घंटे पूर्व प्राप्त की गई कोविड नेगेटिव रिपोर्ट का अनिवार्य किया गया है।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

राजकीय महाविद्यालय सलूणी में एड्स जागरूकता के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

एएम नाथ। सलूणी (चम्बा) :  राजकीय महाविद्यालय सलूणी में बुधवार को रेड रिबन क्लब तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ब्लॉक किहार के संयुक्त तत्वावधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म : 16 वर्षीय आरोपी पड़ोस का ही रहने वाला

ऊना : ऊना के एक गांव में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग आरोपी पड़ोस का ही रहने वाला है। जिसने बच्ची के साथ घिनौनी वारदात...
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

3 लड़कों के साथ थी 8 लड़किया दरवाजा खुला तो लोगों ने बंद कर ली आंखें

जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं।  दरअसल, जोधपुर पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर वहां से 8...
हिमाचल प्रदेश

हत्या के प्रयास मामले में दोषी को 7 वर्ष कठोर कारावास, 25 हजार रुपए जुर्माना

एएम नाथ। चम्बा स्पैशल जज चम्बा पीआर पहाड़िया की अदालत ने हत्या के प्रयास के आरोपी समीलदीन पुत्र हसनदीन निवासी गांव छलाड़ा तहसील सिहुंता को आईपीसी की धारा 307 के तहत दोषी करार देते...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!