पेड़ों के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा- बीरमपुरी
गढ़शंकर, 6 अगस्त: जहां पर्यावरण प्रेमियों द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं संस्था शिवालिक भी समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से इस वर्ष भी पौधे लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आज सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल फतेहपुर खुर्द में स्कूल समूह स्टाफ और वन विभाग के सहयोग से विभिन्न प्रकार के लगभग 30 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी विजय कुमार भट्टी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि दिन-ब-दिन बढ़ते तापमान का मुख्य कारण पेड़ों की घटती संख्या है, इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। इस अवसर पर प्रो.जगदीश कुमार ने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ पौधों का रख-रखाव भी बेहद जरूरी है और दिन-ब-दिन बढ़ते तापमान से अधिकाधिक पौधे लगाकर ही पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है। इस विशेष अवसर पर गांव फत्तेहपुर खुर्द में पहुंचे समाज सेवी आदर्श सोशल वेलफेयर सोसायटी गढ़शंकर के डॉ. लखविंदर सिंह, प्रीत पारोवाल, सैंडी भज्जलां, सतीश कुमार, बलजिंदर कितना ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर फूला सिंह बीरमपुरी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उच्च तापमान से बचने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना जरूरी है। इस अवसर पर फूला सिंह बीरमपुरी ने कहा कि पेड़ों के बिना मानव जीवन अधूरा है, हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। इस मौके पर फतेहपुर खुर्द के प्रभारी विजय कुमार भट्टी, बलजीत कौर, पवित्र कौर, परमिंदर कौर, सतवीर कौर, जगवीर कौर, रविंदर कौर, सुदेश बाला, ज्योति, अजमेर सिंह, चमकौर सिंह, मनप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह, हरदीप सिंह व अन्य उपस्थित थे।