गढ़शंकर, 30 जून : गढ़शंकर के गांव मोहनोवाल के निकट बहन व भतीजे के साथ ससुराल जा रहे ब्यक्ति की अल्टो कार अनियत्रिंत होकर बिस्त दोआब नहर में गिर गई। लोगों ने कार में सवार महिला सहित तीनों को डूबने से बचा लिया। लेकिन महिला के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसे इलाज के लिए सिवल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कुलविंदर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गांव लहरां अपनी आल्टो कार नंबर पीबी- 08- ई- 6949 में अपनी बहन दविंदर कौर व भतीजे दीप पुत्र परमजीत के साथ बिस्त दोआब नहर के किनारे बनी सड़क के रास्ते आपने ससुराल जा रहा था। जब गांव मोहनोवाल के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। कार को नहर में गिरते देख कुछ लोगों ने आसपास के गांवों के लोगों को एकत्र कर कार में सवार तीनो को बाहर निकाला। इनमें से महिला कमलेश के सिर में चोट आई और उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती करवाया गया और प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने सीरियस हालत देखते हुए होशियारपुर रेफर कर दिया।