एएम नाथ। प्रागपुर 14 जनवरी: राज्य स्तरीय लोहड़ी मेला प्रागपुर की सांस्कृतिक संध्या में मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत हुए।
सुरेंद्र मनकोटिया पूर्व उपाध्यक्ष कर्मचारी कल्याण बोर्ड ने मुख्यातिथि का शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड सिंगर अनुज शर्मा और इंडियन आइडल फेम कुमार साहिल ने लोगो को खूब नचाया।
अपने संबोधन में मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने सभी लोगो को लोहड़ी की बधाई दी और कहा की जसवा प्रागपुर विधानसभा में करोड़ों रुपए के विकासात्मक कार्य चल रहे है और प्रागपुर के साथ ही बनखंडी में चिड़ियाघर बनने जा रहा है जिस पर 300 करोड़ रुपए खर्च होगे जिससे टूरिज्म में भी बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने अपने संबोधन में सुख आश्रय योजना का भी जिक्र किया।
मुख्य संसदीय सचिव ने मेला कमेटी प्रागपुर को 21 हजार देने की भी घोषणा की।
उपस्थित
पूर्व उपाध्यक्ष कर्मचारी कल्याण बोर्ड सुरिंदर मोनकोटिया,एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा, तहसीलदार देहरा कर्म चंद कालिया,तहसीलदार रक्कड़ अमित शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।