अपनी गलतियों को छिपाने के लिए राशन कार्डों के मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रही हैं आम आदमी पार्टी : तीक्ष्ण सूद

by

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा : पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा हैं कि मान सरकार की स्वयं की धांधलियों के कारण ही 8 लाख के करीब राशन कार्ड काटे जाने का खतरा पैदा हुआ हैं , परन्तु आम आदमी पार्टी की सरकार के सभी नेता गलत बयानबाजी करके अब उन धांधलियों को छुपाने में लगे हुए हैं। पहली बात तो यह हैं कि पहले पंजाब सरकार अपने खर्चे पर राहत दे कर गरीबों को 2 रुपए किलो अनाज देती थी जो कि अब बंद कर दिया गया हैं। अब केंद्र सरकार पंजाब के 1 करोड़ 41 लाख लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राष्ट्रिय खाद्यान सुरक्षा नियम के प्रावधानो के अनुसार बिलकुल मुफ्त अनाज दे रही हैं। उन्होंने कहा कि शुरू से ही आम आदमी पार्टी की सरकार इस योजना को बदनीयती से चला रही हैं तथा अनाज के थैलों पर भगवंत मान की फोटो छपा कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है कि यह अनाज भगवंत मान सरकार दे रही हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अनाज वितरण के प्रावधानों के अंतर्गत राज्य सरकार को गरीबों तक अनाज पहुंचाने के लिए ईकीवाईसी राज्य सरकार को भेजनी होती हैं जिस से पता चल सके कि वह इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी होने योग्य है । क्योंकि मान सरकार ने गरीबों को धोखा दे कर अपने चहेतों को अनाज बांटना शुरू कर दिया था। इसलिए उनका अनाज छूट जाने के डर से उन का ई.के.वाई.सी केंद्र सरकार को पिछले 6 महीने से बार- बार कहने से भी भेजा नहीं गया। केंद्रीय खाद्य आपूर्ती मंत्री प्रलाह्द जोशी ने भी स्पष्ट कर दिया हैं कि पंजाब के 1 करोड़ 41 लाख लाभार्थिओं का राशन काटा नहीं गया। अपनी चोरी से बचने के लिए भगवंत मान सरकार ने बेवजह केंद्र सरकार पर आरोप लगाने शुरू किये हैं। अगर पंजाब सरकार समय पर ई.के.वाई.सी करके भेज देती हैं तो जो बहुत से सरकार के चहेते जिन के पास कोठियां, कारें हैं के राशन कार्ड काट कर सचमुच के गरीबों को राशन मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार गरीबों को केंद्रीय स्कीमों का लाभ देना चाहती हैं तो उसे तुरंत 1 करोड़ 41 लाख योग्य लाभार्थी ढूंढ कर उन का ई.के.वाई.सी भेजना चाहिए ताकि असल गरीबों को राशन की सुविधा मिल सके।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सांसद मनीष तिवारी द्वारा श्री आनंदपुर साहिब और श्री चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्रों के विकास हेतु ग्रांट जारी : सिर्फ दावों में ही नहीं, जमीनी स्तर पर भी दिखना चाहिए विकास – मनीष तिवारी

रोपड़/श्री आनंदपुर साहिब, 9 जनवरी: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु अपने संसदीय कोटे से लगातार ग्रांट जारी की जा रही है। जिन्होंने...
पंजाब

बीत ईलाके में 7 जून को बिजली रहेगी बंद

गढ़शंकर – अतिरिक्त सहायक इंजीनियर उपमंडल बीनेवाल कमल देव ने बताया कि 66 केवी मेन लाइनगढ़शंकर से डल्लेवाल की रिपेयर करने के लिए 7 जून को सुब्ह 10 बजे से शाम तीन बजे तक...
Translate »
error: Content is protected !!