अपराजिता…मैं चम्बा की” अभियान : महिला प्रतिनिधियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित – DC अपूर्व देवगन ने की अध्यक्षता

by
मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता की जागरूकता के लिए महिला पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी- अपूर्व देवगन
एएम नाथ। चंबा, 8 जनवरी :
उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज विकासखंड चंबा के समिति हाल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास के सौजन्य से “अपराजिता…मैं चम्बा की’ अभियान के तहत महिला पंचायत प्रतिनिधियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि मासिक धर्म के प्रति लोगों में फैली भ्रांतियां को दूर करने की आवश्यकता है इसी उद्देश्य से अपराजिता….. मैं चंबा अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़े हुए है इसलिए महिला और किशोरियों के लिए मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और खुलकर बात करने के लिए जागरूक में महिला पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के प्रति जागरूकता और उसके प्रचार प्रसार के लिए ग्राम सभा में भी एजेंडा रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिला के कई हिस्सों में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों को मासिक धर्म के बारे में तैयार और जागरूक नहीं किया जाता हैं इसलिए उन्हें घर , स्कूलों में कई कठिनाईयों व चुनौतियों
का सामना करना पड़ता हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक धर्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर महिला और किशोरियों को इस दौरान रखी जाने वाली सावधानियां और पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक किया जाए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राकेश कुमार ने महिलाओं से संबंधित विभाग्य योजनाओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम में आयुष विभाग से डॉ. एकता ने मासिक धर्म की प्रक्रिया और रखी जाने वाली सावधानियां के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इससे पहले जागोरी संस्था से उमा देवी ने मासिक धर्म के प्रति आसपास के क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान स्टेट बैंक शाखा चंबा के उप प्रबंधक अनिल, खंड विकास कार्यालय से मनजीत कौर, बाल संरक्षण इकाई से माला शर्मा और कपिल शर्मा ने भी महिलाओं के अधिकारों और विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ और जिला समन्वयक पोषण अभियान विकास शर्मा सहित विभिन्न पंचायतों की महिला प्रतिनिधि मौजूद रही।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

87 महिलाओं के साथ डॉक्टर ने किया बलात्कार.. 14 से 67 साल की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा

नॉर्वे  :नॉर्वे के एक छोटे से गांव में कई महिलाओं के साथ शारीरिक शोषण का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 55 वर्षीय पूर्व डॉक्टर अर्ने बे पर 87 महिलाओं के साथ बलात्कार और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेला नालागढ़ में 13 से 15 दिसम्बर तक होगा आयोजित

रोहित भदसाली।  नालागढ़ : ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेला इस वर्ष सोलन ज़िला के नालागढ़ में 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज उपायुक्त सोलन एवं ज़िला रेडक्रॉस समिति...
हिमाचल प्रदेश

हीरो मोटरकोर्प लिमिटेड द्वारा साक्षात्कार 17 मार्च को आईटीआईटी ऊना में

ऊना  : हीरो मोटरकोर्प लिमिटेड हरिद्वार द्वारा 17 मार्च को प्रातः 10 बजे राजकीय आईटीआई ऊना में कैम्पस साक्षात्कार का आय¨जन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई के प्राधानाचार्य...
हिमाचल प्रदेश

दिव्यांग श्रेणी में फार्मासिस्ट के भरें जायेंगे 17 पद

ऊना : निदेशक, चिकित्सा सेवाएं, हिमाचल प्रदेश द्वारा फार्मासिस्ट के 17 पद दिव्यांग श्रेणी में भरें जायेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना, अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों...
Translate »
error: Content is protected !!