अब हाईवे पर होंगे ऑटोमैटिक चालान : CCTV कैमरे लगाए गए हैं जो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को स्कैन कर वाहन की पूरी जानकारी जुटा लेते

by
शिमला : हिमाचल प्रदेश में अब नेशनल हाईवे पर बिना परमिट या अधूरे दस्तावेजों के साथ चल रहे कमर्शियल वाहनों पर सख्ती शुरू हो गई है। परिवहन विभाग ने प्रदेश में पहली बार अत्याधुनिक CCTV सिस्टम लागू किया है, जिसके जरिए चालकों के खिलाफ ऑटोमैटिक चालान जनरेट होंगे।
इन इलाकों में लगाए गए हैं CCTV कैमरे
कालका-शिमला और कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे पर अब ऐसे CCTV कैमरे लगाए गए हैं जो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को स्कैन कर वाहन की पूरी जानकारी जुटा लेते हैं। दस्तावेजों में कोई कमी पाई जाती है तो तुरंत मैसेज के जरिए चालान भेजा जाएगा। ये पूरी प्रक्रिया मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से मॉनिटर की जा रही है।
परिवहन विभाग ने दी जानकारी
परिवहन विभाग का कहना है कि यह तकनीक पहले ट्रायल के रूप में लागू की गई थी, जो पूरी तरह सफल रही। अब तक 50 से अधिक वाहनों के चालान इसी व्यवस्था के तहत काटे जा चुके हैं। विभाग ने कालका-शिमला हाईवे पर सनवारा टोल गेट पर CCTV की विशेष व्यवस्था की है। रात के समय अधिकतर वाहन चालक अधूरे दस्तावेज लेकर चलते हैं, जिन्हें अब बख्शा नहीं जाएगा।
इससे पहले चालान की प्रक्रिया पूरी तरह मैनुअल थी, जिसे पुलिस या विभागीय टीमें मौके पर अंजाम देती थीं। अब नई तकनीक से काम न केवल तेज़ हुआ है, बल्कि इसमें पारदर्शिता भी बढ़ी है। चालान मिलने पर वाहन चालक उसे ऑनलाइन या नजदीकी परिवहन कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं। इस नई व्यवस्था से उम्मीद की जा रही है कि नियमों के उल्लंघन पर रोक लगेगी और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

काँगड़ा से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार राजीव भारद्वाज

एएम नाथ । धर्मशाला :  डॉ राजीव भारद्वाज भाजपा के वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष है और लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े हैं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन...
हिमाचल प्रदेश

जिला ऊना की ग्राम पंचायतों में 22 मार्च को ग्राम सभा की विशेष बैठक का आयोजन होगा

ऊना : विश्व जल दिवस के अवसर पर जल जीवन मिशन के तहत जिला ऊना की ग्राम पंचायतों में 22 मार्च को ग्राम सभा की विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ग्राम पंचायत उप चुनाव के लिए मतदान 25 फरवरी को

सोलन :  सोलन ज़िला के चार विकास खण्डों की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए आयोजित होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन 8, 9 व 12 फरवरी,...
article-image
पंजाब

नौजवानों का उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां इंतजार कर रही, अब कोई सिफारिश या रिश्वत नहीं चलती बल्कि मेरिट के आधार पर काम हो रहे :

सुनाम : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि नौजवानों का उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां इंतजार कर रही हैं। अब कोई सिफारिश या रिश्वत नहीं चलती बल्कि मेरिट के आधार पर काम...
Translate »
error: Content is protected !!