अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस ने राज्यसभा पहुंचाने के लिए अब इस नेता को सौंपा जिम्मा

by

नई दिल्ली : अभिषेक मनु सिंघवी एक वकील होने के साथ-साथ कांग्रेस नेता भी है. तीन बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं और कांग्रेस ने उन्हें तेलंगाना से इस बार उम्मीदवार बनाया है, इस बीच रेवंत रेड्डी और सिंघवी की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक दूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

रेवंत रेड्डी अब सिंघवी को इनाम देने जा रहे हैं, जिसकी प्लानिंग उन्होंने कर ली है.

कांग्रेस में वकीलों की कमी नहीं है. एक से एक वकील कांग्रेस में बड़े पद पर काबिज है. उन्हीं में से एक अभिषेक मनु सिंघवी भी है, जिनकी उनके विरोधी भी तारीफ करते हैं. सिंघवी कांग्रेस के लीगल केस संभालते हैं. न केवल कांग्रेस बल्कि आम आदमी पार्टी के भी बड़े केस भी अभिषेक मनु सिंघवी ही लड़ रहे हैं. इस बार रेवंथ रेड्डी को कांग्रेस की ओर से यह जिम्मेदारी मिली है कि वह सिंघवी को राज्यसभा पहुंचाएं. इसके लिए रेवंथ रेड्डी ने फुल प्लानिंग कर रखी है. इस प्लानिंग से कांग्रेस भी खुश है और सिंघवी भी. रेवंथ रेड्डी ने बीआरएस से कांग्रेस में शामिल हुए केशव राव की सीट पर ही सिंघवी को टिकट दिलाया है.

अमीर नेताओं में गिने जाते हैं अभिषेक मनु सिंघवी

राज्यसभा सांसद के चुनाव के लिए सिंघवी का जीतना लगभग पक्का माना जा रहा है. देश के अमीर नेताओं में सिंघवी को गिना जाता है और इस बार राज्यसभा चुनाव लड़ते समय सिंघवी ने 1872 करोड़ रुपए की अपनी संपत्ति घोषित की थी. अभिषेक मनु सिंघवी की उम्मीदवारी को लेकर अब तक दो बवाल भी हो चुके हैं. हिमाचल में सिंघवी की उम्मीदवारी के विरोध में कांग्रेस में दो फुट हो गई. उनको लेकर आप पार्टी में भी घमासान हुआ है. सिंघवी को राज्यसभा भेजने के लिए स्वाति मालीवाल पर प्रेशर भी डाला जा रहा है, जिससे वह अपनी राज्यसभा की सीट खाली कर दे.

25 साल से कांग्रेस के साथ रहे ईमानदार

मोदी सरनेम केस में ही नहीं बल्कि नेशनल हेराल्ड केस में भी अभिषेक मनु सिंह भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी को जमानत दिल चुके हैं. बीजेपी ने जब जब राहुल गांधी को जेल में डालना चाह अभिषेक मनोज सिंघवी ने उन्हें जमानत दिलवा दी. बेटा 25 साल से कांग्रेस और गांधी परिवार के प्रति अभिषेक मनु सिंघवी की ईमानदारी बरकरार है. अब कांग्रेस और रेवंथ रेड्डी अभिषेक मनु सिंघवी की वफादारी का इनाम देने जा रहे हैं. अब देखना यह है कि क्या अभिषेक मनु सिंह भी कोई इनाम मिल पाता है या नहीं.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कुल हिंद किसान सभा ने त्रिपुरा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए भाजपा सरकार का पुतला फूंका: मट्टू

गढ़शंकर। कुल हिन्द किसान सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा गढ़शंकर मैं प्रदर्शन करते हुए त्रिपुरा के लोगों विशेषकर आदिवासी महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएँ भाजपा के गुंडों द्वारा सत्ता के तहत की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कंवर ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, 10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की

आसमानी बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ था रायपुर निवासी सुरेंद्र का मकान ऊना – ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आसमानी बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त मकान मालिक रायपुर निवासी सुरेंद्र कुमार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंडी की जिला खेल अधिकारी “निलंबित”, “स्विमिंग पूल” मामले में लापरवाही का आरोप

एएम नाथ। मंडी : युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने मंडी जिला की खेल अधिकारी को स्विमिंग पूल मामले में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विभाग...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कहां से लाती थी पूर्व विधायक सत्कार कौर नशा? जांच अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद सत्कार कौर ने ने किए नए खुलासे

अरुण दीवान। मोहाली। खरड़ में 100 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई पूर्व विधायक सत्कार कौर से पूछताछ के बाद कई राजफाश होने लगे हैं। जांच अधिकारियों के मुताबिक सत्कार कौर ने पुलिस पूछताछ...
Translate »
error: Content is protected !!