अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस ने राज्यसभा पहुंचाने के लिए अब इस नेता को सौंपा जिम्मा

by

नई दिल्ली : अभिषेक मनु सिंघवी एक वकील होने के साथ-साथ कांग्रेस नेता भी है. तीन बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं और कांग्रेस ने उन्हें तेलंगाना से इस बार उम्मीदवार बनाया है, इस बीच रेवंत रेड्डी और सिंघवी की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक दूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

रेवंत रेड्डी अब सिंघवी को इनाम देने जा रहे हैं, जिसकी प्लानिंग उन्होंने कर ली है.

कांग्रेस में वकीलों की कमी नहीं है. एक से एक वकील कांग्रेस में बड़े पद पर काबिज है. उन्हीं में से एक अभिषेक मनु सिंघवी भी है, जिनकी उनके विरोधी भी तारीफ करते हैं. सिंघवी कांग्रेस के लीगल केस संभालते हैं. न केवल कांग्रेस बल्कि आम आदमी पार्टी के भी बड़े केस भी अभिषेक मनु सिंघवी ही लड़ रहे हैं. इस बार रेवंथ रेड्डी को कांग्रेस की ओर से यह जिम्मेदारी मिली है कि वह सिंघवी को राज्यसभा पहुंचाएं. इसके लिए रेवंथ रेड्डी ने फुल प्लानिंग कर रखी है. इस प्लानिंग से कांग्रेस भी खुश है और सिंघवी भी. रेवंथ रेड्डी ने बीआरएस से कांग्रेस में शामिल हुए केशव राव की सीट पर ही सिंघवी को टिकट दिलाया है.

अमीर नेताओं में गिने जाते हैं अभिषेक मनु सिंघवी

राज्यसभा सांसद के चुनाव के लिए सिंघवी का जीतना लगभग पक्का माना जा रहा है. देश के अमीर नेताओं में सिंघवी को गिना जाता है और इस बार राज्यसभा चुनाव लड़ते समय सिंघवी ने 1872 करोड़ रुपए की अपनी संपत्ति घोषित की थी. अभिषेक मनु सिंघवी की उम्मीदवारी को लेकर अब तक दो बवाल भी हो चुके हैं. हिमाचल में सिंघवी की उम्मीदवारी के विरोध में कांग्रेस में दो फुट हो गई. उनको लेकर आप पार्टी में भी घमासान हुआ है. सिंघवी को राज्यसभा भेजने के लिए स्वाति मालीवाल पर प्रेशर भी डाला जा रहा है, जिससे वह अपनी राज्यसभा की सीट खाली कर दे.

25 साल से कांग्रेस के साथ रहे ईमानदार

मोदी सरनेम केस में ही नहीं बल्कि नेशनल हेराल्ड केस में भी अभिषेक मनु सिंह भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी को जमानत दिल चुके हैं. बीजेपी ने जब जब राहुल गांधी को जेल में डालना चाह अभिषेक मनोज सिंघवी ने उन्हें जमानत दिलवा दी. बेटा 25 साल से कांग्रेस और गांधी परिवार के प्रति अभिषेक मनु सिंघवी की ईमानदारी बरकरार है. अब कांग्रेस और रेवंथ रेड्डी अभिषेक मनु सिंघवी की वफादारी का इनाम देने जा रहे हैं. अब देखना यह है कि क्या अभिषेक मनु सिंह भी कोई इनाम मिल पाता है या नहीं.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हिमाचल प्रदेश

आनंद शर्मा का इस्तीफा : हिमाचल में स्टीयरिंग कमेटी का चेयरमैन पद छोड़ा

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के बाद अब एक और बड़े नेता आनंद शर्मा पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं। इसी के चलते आनंद शर्मा ने हिमाचल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लोकसभा चुनाव से पहले BJP का बड़ा कदम : शिवराज व वसुंधरा को साधने के लिए मिलेगा शीर्ष नेतृत्व, दोनों नेता दिल्ली में मौजूद

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भाजपा नेतृत्व आज यानी सोमवार को दिल्ली में मुलाकात करने वाला है। सूत्रों ने जानकारी दी...
article-image
पंजाब

5वा नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट  निरंतर जारी : ढक्को ने हल्लूवाल, कित्तना ने बिहाला, सड़ोया ने डुमेली, नंगल खिलाड़िया ने मैंग्रोवाल को हराकर अगले दौर में किया प्रवेश

माहिलपुर : अंबेडकर सेना पंजाब द्वारा कुलवंत सिंह भुनों के नेतृत्व में जरनैल मुला सिंह स्पोर्ट्स क्लब बाहोवाल और खेल प्रेमिया के सहयोग से बाहोवाल के खेल मैदान में 5वा नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे...
article-image
पंजाब

डी.ए.वी. कॉलेज होशियारपुर, इग्नू अध्ययन केंद्र 2216 ने 22 सितंबर, 2024 को छात्रों के साथ आमने-सामने प्रेरण बैठक का  आयोजन किया गया 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :   प्रोफेसर (डॉ.) विनय कुमार (एचओआई) के गतिशील नेतृत्व में, डी.ए.वी. कॉलेज होशियारपुर, इग्नू अध्ययन केंद्र 2216 ने 22 सितंबर, 2024 को छात्रों के साथ आमने-सामने प्रेरण बैठक का आयोजन किया। बैठक...
Translate »
error: Content is protected !!