गढ़शंकर । शहीद भगत सिंह स्मारक गढ़शंकर मेन बस स्टैंड गढ़शंकर में 15 अगस्त को अमनदीप सिंह मट्टू यादगारी रक्तदान कैंप की तैयारी संबंधी विशेष बैठक डा. बिट्टू विज की अध्यक्षता में हुई। डा. विज ने बताया कि रक्तदान कैंप के आयोजन हेतु सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं एवं सभी ट्रस्टियों ने अपनी ड्यूटियां बांट ली हैं। उन्होंने युवाओं को रक्तदान कैंप में बढ़चढ़ कर शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान समान है और इसकी मदद से हादसाग्रस्त किसी भी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।
इस मौके पर मोटीवेटर भूपेन्द्र सिंह राणा, रणजीत सिंह बंगा सचिव, लाडी राणा फ्रूट वाला, गोल्डी गोलियां, गुरमीत सिंह पांगली, पंडित अविनाश शर्मा, हरनेक सिंह, अविनाश चंद्र बडेसरों, सुभाष मट्टू चेयपर्सन, दर्शन सिंह मट्टू प्रधान उपस्थित थे।
फोटो 135 मीटिंग दौरान डा. बिट्टू विज, दर्शन सिंह मट्टू व अन्य।
अमनदीप सिंह मट्टू यादगारी रक्तदान कैंप : शहीद भगत सिंह स्मारक गढ़शंकर मेन बस स्टैंड गढ़शंकर में 15 अगस्त को
Aug 13, 2022