गढ़शंकर : पंजाब यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अमरप्रीत सिंह लाली को हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में उधमपुर लोकसभा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इस लोकसभा में किश्तवाड़, रामबन, कठुआ, उधमपुर, डोडा जिले आते हैं और अमरप्रीत लाली पहले दौर के चुनाव तक काम करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय वार रूम के अध्यक्ष शशिकांत सेंथिल द्वारा जारी एक पत्र में अमरप्रीत लाली को तुरंत उधमपुर पहुंचने और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कारा और प्रदेश प्रभारी भरत सिंह सोलंकी से संपर्क करने को कहा गया है। गौरतलब है कि अमरप्रीत सिंह लाली इससे पहले अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव के तौर पर जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख और हिमाचल के प्रभारी के तौर पर काम कर चुके हैं।
फोटो : अमरप्रीत सिंह लाली
अमरप्रीत लाली को हाईकमान ने दी बड़ी जिम्मेदारी : जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए किया पर्यवेक्षक नियुक्त
Aug 30, 2024