एएम नाथ। चम्बा : पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने बेटे अमित भरमौरी को 2027 का उम्मीदवार घोषित कर दिया। आज उन्होंने ये बात मिडिया के सामने कही।सियासत में विरासत की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने 2027 के लिए अपने पुत्र अमित भरमौरी को भरमौर से उम्मीदवार घोषित कर दिया। दिलचस्प बात ये है कि भरमौरी ने कहा कि उन पर भटियात से चुनाव लड़ने का जनता का दबाव है। यानी पुत्र के साथ साथ उन्होंने अपना दावा भी पेश कर दिया।बता दें इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल भी अपने पुत्र कर्नल संजय शांडिल को सोलन से उनका वारिस बता चुके हैं।
ठाकुर सिंह भरमौरी ने पार्टी नेताओं की नजरअंदाजी पर भी रोष जताया।