गांव मज़ारी के छात्र ने अपने बुजुर्गों से प्रेरित होकर पौधे लगाकर उत्सव मनाया
मज़ारी, 26 अक्तूबर : अपने साथियों के लिए एक प्रेरणादायी मिसाल कायम करते हुए, गांव मज़ारी के चौथी कक्षा के 11 वर्षीय छात्र अयान राणा ने अपना जन्मदिन गांव में पौधे लगाकर मनाया।
अपने गांव की प्रमुख हस्तियों के नक्शेकदम पर चलते हुए, अयान ने गांव की बढ़ती हरियाली में योगदान देकर अपने विशेष दिन को मनाने का फैसला किया। गांव के पर्यावरण प्रेमियों ने धीरे-धीरे मज़ारी को एक हरे-भरे और पर्यावरण-अनुकूल गांव में बदल दिया है।
अपनी खुशी जाहिर करते हुए, अयान ने कहा कि वह अपने द्वारा लगाए गए पौधे को व्यक्तिगत रूप से अपनाएगा और इसकी उचित देख-भाल व विकास सुनिश्चित करेगा। उसने ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण से निपटने के लिए ऐसे छोटे लेकिन अर्थपूर्ण कदमों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “मैं इस पौधे को अपने साथ बढ़ते देखूंगा।” उसने अपने दोस्तों से भी अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए और उसका भाई-बहन की तरह पालन-पोषण करना चाहिए।
मज़ारी के पर्यावरण-प्रेमी निवासियों ने अयान की नेक सोच की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके परिवार की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब बताया।
