अर्की में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की आधारशिला पट्टिका तोड़ी : FIR दर्ज

by

एएम नाथ । अर्की :  पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सोलन जिले में एक आधारशिला पट्टिका तोड़ दी गई। उपमंडल अर्की के अंतर्गत सरयांज बाड़ीधार से ऊपरली पम्बड़ सड़क की आधारशिला किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़े जाने का मामला सामने आया है।

यह सड़क लोक निर्माण विभाग उपमंडल अर्की के अधीन आती है और इसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया गया था। इस मामले के बाद राजनीति भी गरमाई है। भाजपा नेताओं ने इस घटना की निंदा की है।

सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग अर्की के एसडीओ राजेश कुमार की शिकायत पर पुलिस थाना अर्की में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया गया कि विभागीय निरीक्षण के दौरान आधारशिला टूटी हुई पाई गई।

आरोपित की पहचान में जुटी पुलिस

डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित की पहचान के प्रयास जारी हैं।

नरेंद्र चौधरी बने युवा मोर्चा के महामंत्री

उधर, लेही निवासी नरेंद्र चौधरी को जिला सोलन युवा मोर्चा का महामंत्री बनाया गया है। नरेंद्र ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है, वह उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाकर ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सनी शुक्ला, जिला अध्यक्ष रतन पाल, जिला महामंत्री बलवीर ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर व गुरमेल चौधरी, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष मान सिंह मेहता का आभार व्यक्त किया है।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बीएड कालेज समूरकलां का दल बना विजेता, एक दिवसीय जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता सम्पन

ऊना 10 फरवरी, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज ऊना एमसी पार्किंग के समीप भाषा विभाग द्वारा जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ. अमित कुमार शर्मा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए समन्वय के साथ कार्य करें अधिकारीः उपायुक्त

शिमला : उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी द्वारा आज अपने कार्यालय कक्ष में स्वनिधि से समृद्धि योजना के क्रियान्वयन बारे बैठक की अध्यक्षता की गई। उन्होंने कहा कि स्वनिधि से समृद्धि योजना एक बहुउद्देशीय योजना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नशे में धुत्त युवक ने यात्री का दांत तोड़ा : नैहरनपुखर में एचआरटीसी की बस में हंगामा

नैहरनपुखर :  दिल्ली से जोगिंद्रनगर आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक नशे में धुत्त युवक ने बीच सफर में दो यात्रियों से मारपीट शुरू...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्य सचिव ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की

एएम नाथ। शिमला।  मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आज प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों, उपायुक्तों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों...
Translate »
error: Content is protected !!