अविवाहित बता कर शादी की और बच्चा छीनकर घर से निकाला :

by

माहिलपुर – खुद को अविवाहित बताकर शादी करने व पैदा हुए बच्चे को छीनकर घर से बाहर निकालने वाले पति व उसके परिवार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की गुहार पीड़िता ने एसएसपी होशियारपुर से लगाई है। उर्वशी पुत्री जगजीत सिंह निवासी दातारपुर हाल निवासी वार्ड नं 4 मकान नंबर 206 माहिलपुर ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वह चंडीगढ़ में कालिंग सेंटर पर कार्य करती थी और 18 जून 2021 को उसकी शादी माहिलपुर में कर्ण ठाकुर पुत्र परलाद सिंह निवासी जालंधर के साथ हुई थी और माहिलपुर मुझे चुनी चढ़ाकर ले गए थे जबकि फेरे जालंधर जाकर किये गए लेकिन इस दौरान हमारी कोई फोटो व न ही मूवी बनाई गई। उसने बताया कि उसका पति किसी फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। उर्वशी ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद मेरा पति कर्ण ठाकुर, मेरी सास व नन्द मुझे परेशान करने लगे व मेरे साथ मारपीट करने लगे। उसने बताया कि इस दौरान उसे पता चला कि कर्ण ठाकुर ने पहले भी शादी की हुई थी और इसकी पहली पत्नी ने भी इस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया हुआ है उसने बताया कि उसके पति का असल नाम मनदीप सिंह है और उसने पासपोर्ट पर भी मनदीप सिंह है जबकि आधार कार्ड पर उसने अपना नाम कर्ण ठाकुर लिखवाया हुआ है। उर्वशी ने रोते हुए बताया कि शादी के बाद उसके सुसराल वाले जब भी घर से बाहर जाते थे तो उसे घर के अंदर बंदकर बाहर से बाहर से ताला लगा देते थे। उसने बताया कि शादी के बाद उसे बच्चा पैदा होने के बाद उसकी सास व ननद ने उसका बच्चा छीन लिया और उसे घर से बाहर निकाल दिया। उसने बताया कि उसने बहुत गुहार लगाई कि की उसे अपने बच्चे से मिलाया जाए ताकि वह उसे अपना दुग्ध मिला सके लेकिन सुसराल वालों ने उसे जान से मारने की धमकियां दी और सत्ताधारी पार्टी के जालंधर से विधायक का भाई बताने वाले एक व्यक्ति ने भी भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकियां दी। उर्वशी ने बताया कि इसके द्वारा पुलिस में शिकायत करने पर उसे लगातार धमकियां दी जा रही थी जिससे परेशान होकर उसने अपना मोबाइल फोन नंबर बदलना पड़ा। उर्वशी ने बताया कि उसके सुसराल वाले उसे परेशान करने के लिए जालंधर से पुलिस को भेज रहे हैं। उर्वशी ने बताया कि उसने एसएसपी होशियारपुर को शिकायत की है और एसएसपी होशियारपुर ने शिकायत महिला पुलिस को भेज दी गई है।
फ़ोटो….
पत्रकारों से आपबीती बताते हुए उर्वशी व उसकी माँ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

20 मार्च को श्री सत्य साईं स्वस्थ सैंटर में 6वां स्वैच्छिक रक्तदान लगेगा कैंप : सोनी

गढ़शंकर, 16 मार्च आदर्श सोशल वैल्फेयर सोसायटी पंजाब द्वारा 20 मार्च 2022 को स्थानीय श्री सत्य साईं स्वस्थ सैंटर में 6वां स्वैच्छिक रक्तदान कैंप लगाया जा रहा है। सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार...
article-image
पंजाब

विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा, सार्बजनिक वितरण प्रणाली सबंधी किर्याकालापों से अवगत कराया

गढ़शंकर : भारतीय खाद्य निगम के भंडारण(डिपो) गढ़शंकर में राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल गढ़शंकर के विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा , सार्बजनिक वितरण प्रणाली सबंधी किर्याकालापों से अवगत कराया गया। भारतीय खाद्य निगम दुआरा चलाई...
article-image
पंजाब

18 महीनों में मान सरकार ने 37 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी,12 हजार कच्चे कर्मचारियों को किया पक्‍का : अहबाब ग्रेवाल

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकार द्वारा पिछले डेढ़ साल के दौरान युवाओं को लगातार सरकारी नौकरी दी गई, इससे इस बार राज्य के...
article-image
पंजाब

विजिलेंस ब्यूरो द्वारा 5000 रुपये रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ काबू

होशियारपुर, 19 सितंबर :   पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत राजस्व हल्का जहानपुर, तहसील मुकेरियां, जिला होशियारपुर में तैनात एक मॉल पटवारी जोगिंदर पाल को 5000...
Translate »
error: Content is protected !!