माहिलपुर – खुद को अविवाहित बताकर शादी करने व पैदा हुए बच्चे को छीनकर घर से बाहर निकालने वाले पति व उसके परिवार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की गुहार पीड़िता ने एसएसपी होशियारपुर से लगाई है। उर्वशी पुत्री जगजीत सिंह निवासी दातारपुर हाल निवासी वार्ड नं 4 मकान नंबर 206 माहिलपुर ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वह चंडीगढ़ में कालिंग सेंटर पर कार्य करती थी और 18 जून 2021 को उसकी शादी माहिलपुर में कर्ण ठाकुर पुत्र परलाद सिंह निवासी जालंधर के साथ हुई थी और माहिलपुर मुझे चुनी चढ़ाकर ले गए थे जबकि फेरे जालंधर जाकर किये गए लेकिन इस दौरान हमारी कोई फोटो व न ही मूवी बनाई गई। उसने बताया कि उसका पति किसी फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। उर्वशी ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद मेरा पति कर्ण ठाकुर, मेरी सास व नन्द मुझे परेशान करने लगे व मेरे साथ मारपीट करने लगे। उसने बताया कि इस दौरान उसे पता चला कि कर्ण ठाकुर ने पहले भी शादी की हुई थी और इसकी पहली पत्नी ने भी इस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया हुआ है उसने बताया कि उसके पति का असल नाम मनदीप सिंह है और उसने पासपोर्ट पर भी मनदीप सिंह है जबकि आधार कार्ड पर उसने अपना नाम कर्ण ठाकुर लिखवाया हुआ है। उर्वशी ने रोते हुए बताया कि शादी के बाद उसके सुसराल वाले जब भी घर से बाहर जाते थे तो उसे घर के अंदर बंदकर बाहर से बाहर से ताला लगा देते थे। उसने बताया कि शादी के बाद उसे बच्चा पैदा होने के बाद उसकी सास व ननद ने उसका बच्चा छीन लिया और उसे घर से बाहर निकाल दिया। उसने बताया कि उसने बहुत गुहार लगाई कि की उसे अपने बच्चे से मिलाया जाए ताकि वह उसे अपना दुग्ध मिला सके लेकिन सुसराल वालों ने उसे जान से मारने की धमकियां दी और सत्ताधारी पार्टी के जालंधर से विधायक का भाई बताने वाले एक व्यक्ति ने भी भद्दी भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकियां दी। उर्वशी ने बताया कि इसके द्वारा पुलिस में शिकायत करने पर उसे लगातार धमकियां दी जा रही थी जिससे परेशान होकर उसने अपना मोबाइल फोन नंबर बदलना पड़ा। उर्वशी ने बताया कि उसके सुसराल वाले उसे परेशान करने के लिए जालंधर से पुलिस को भेज रहे हैं। उर्वशी ने बताया कि उसने एसएसपी होशियारपुर को शिकायत की है और एसएसपी होशियारपुर ने शिकायत महिला पुलिस को भेज दी गई है।
फ़ोटो….
पत्रकारों से आपबीती बताते हुए उर्वशी व उसकी माँ।
अविवाहित बता कर शादी की और बच्चा छीनकर घर से निकाला :
Jul 03, 2022