पांच चालान जारी, वाहन जब्त– खनन विभाग को आर-नोटिस की कार्रवाई के निर्देश, डिप्टी कमिश्नर ने कहा, अवैध खनन पर जिला प्रशासन अपना रहा है जीरो टॉलरेंस नीति
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के निर्देशों पर एसडीएम मुकेरियां अंकुर महेंद्रू के नेतृत्व में बीती रात अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन क्रशरों की जांच की गई।
एसडीएम मुकेरियां अंकुर महेंद्रू ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान एक क्रशर, जो महीनों पहले निलंबित किया जा चुका था, संचालन में पाया गया। मौके पर 500 केवीए का जेनसेट मिला, जिसे कुछ समय पूर्व ही बंद किया गया था। ताजा टायरों के निशान, जेनसेट का अत्यधिक तापमान, गीली बजरी तथा जेनसेट की 1414 घंटे की रनिंग रीडिंग इस बात का प्रमाण थी। इस मामले में थाना तलवाड़ा में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए रिपोर्ट सौंप दी गई है।

खनन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जेनसेट की क्षमता और चलने के घंटों के आधार पर उत्पादित मात्रा का आकलन कर आर-नोटिस जारी किया जाए। साथ ही, उक्त जेनसेट को आज सील किया जाएगा ताकि क्रशर का संचालन दोबारा न हो सके। इसके अलावा, पांच चालान जारी किए गए और अवैध खनन गतिविधियों में शामिल वाहनों को ज़ब्त किया गया। एसडीएम ने बताया कि एक और खनन साइट की जांच की जा रही है और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन की ओर से अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
