गढ़शंकर, 6 जुलाई : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किए बीसीए छठे सेमेस्टर के परिणाम में अशोका वोकेशनल कॉलेज गढ़शंकर का परिणाम 100 फ़ीसदी रहा। इस संबंधी जानकारी देते कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर कमल इंदर कौर ने बताया इस परिणाम में कॉलेज की छात्रा कशिश पुत्री श्याम पाल ने 72 फ़ीसदी अंक लेकर कॉलेज में प्रथम, सिमरनप्रीत पुत्री सेवा सिंह ने 71 फ़ीसदी अंक लेकर द्वितीय तथा ऋषभ पुत्र जितेंद्र छाबड़ा ने 70 फ़ीसदी अंकों से कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल डॉक्टर कमल इंदर कौर ने छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी। कॉलेज प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री वी.पी. बेदी ने छात्राओं को बधाई देते आगे और परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।
Prev
सरकारी हाई स्कूल पंडोरी बीत के छात्र ध्रुव चौहान का एनएमएमएस परीक्षा में चयन : छात्रों को नौवीं से बारहवीं कक्षा तक 12000/- रुपये प्रति वर्ष की दर से 48000/- रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी
Nextकिक बॉक्सिंग टूर्नामैंट में इंडीया स्त्तर के मुकावलों में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्राऊन मैडल जीतने पर तनीशा का अड्डा सतनौर में सम्मान