खन्ना : खन्ना में पति और पत्नी ने एक साथ अपनी जान दे दी। खन्ना के नजदीकी गांव हेडों बेट के रहने वाले जसवंत सिंह (38) और उसकी पत्नी नेहा रानी ने सरहिंद नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दंपती के तीन बच्चे हैं, दोनों की मौत से तीन बच्चे अनाथ हो गए। वहीं इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि सरहिंद नहर के किनारे एक कार लावारिस हालत में खड़ी है। कार के पास चप्पलें और मोबाइल फोन भी पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार के पास चप्पलों पर मोबाइल फोन था। इस बीच परिवार के सदस्य भी दोनों की तलाश करते हुए मौके पर पहुंच गए।
दंपती ने आरोपियों पर दर्ज कराया था केस
जसवंत सिंह के भाई गुरजंट सिंह ने बताया कि उनके भाई जसवंत सिंहऔर भाभी नेहा रानी मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अपनी कार में सवार होकर घर से निकले थे। कुछ देर बाद दोनों ने सरहिंद नहर में जाकर पानी में छलांग लगा दी। गुरजंट सिंह ने बताया कि गांव के दो-तीन लोग उसके भाई और भाभी को परेशान कर रहे थे। क्योंकि उनके पास कुछ आपत्तिजनक फोटो या वीडियो थे। इसी मामले को लेकर जसवंत सिंह और नेहा रानी का दूसरे पक्ष के खिलाफ कोर्ट में केस भी चल रहा है।
केस वापस लेने का बना रहे थे दवाब
गुरजंट सिंह ने बताया कि गांव के वह लोग उसके भाई व भाभी पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे, अन्यथा वे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे थे। इस वजह से दोनों काफी परेशान थे। आरोपियों से परेशान होकर ही जसवंत सिंह और नेहा रानी ने यह खौफनाक कदम उठाया है।
पत्नी का शव बरामद, पति की तलाश जारी
वहीं, घटना की सूचना पुलिस ने गोताखोरों को दी। गोताखोरों ने नेहा रानी का शव नहर से बरामद कर लिया, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि उसके पति जसवंत सिंह की नहर में तलाश जारी है। परिवार के सदस्य पुलिस के समक्ष बयान दर्ज करा रहे हैं। मृतक जसवंत सिंह पेशे से टैक्सी चालक था और काफी अच्छा स्वभाव का था। दोनों की मौत से गांव में शोक की लहर है।