एएम नाथ। चम्बा : शिशुओं की पढ़ाई के साथ-साथ उनका सही पोषण सुनिश्चित करने तथा इसके बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरुक एवं प्रशिक्षित करने के लिए बीडीओ कार्यालय मैहला में महिला एवं बाल विकास विभाग की तीन दिवसीय कार्यशाला वीरवार को आरंभ हुई। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री राजेश राय की अध्यक्षता में आरंभ हुई इस कार्यशाला का पहला दिन ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ विषय पर केंद्रित रहा।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। कार्यशाला में खंड समन्वयक संजय कुमार, वृत्त पर्यवेक्षक नीलम कुमारी, रेखा देवी, रजनी देवी व विद्या देवी सहित कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में लगभग 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
