नवांशहर। आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब सीटू के ब्लॉक नवांशहर एक दिवसीय अधिवेशन ब्लॉक नवांशहर की अध्यक्ष लखविंदर कौर नवांशहर की अधक्ष्यता में संपन हुया। जिसमें प्रदेशिक महासचिव सुबाष राणी विशेष तौर पर पहुंची। ब्लॉक की महासचिव द्वारा तीन वर्ष के संघर्षों व प्रापतियों की रिपोर्ट पेश की और कैशियर ने वित्त रिपोर्ट पेश की। जिसके बाद सर्वसमिति से ब्लॉक कमेटी का चुनाव किया गया।

जिसमें लखविंदर कौर नवांशहर को अध्यक्ष , कमलजीत कौर को महासचिव , संगीता को कैशियर, सुखविंदर कौर को सहायक कैशियर , सीमा को सयुंक्त सचिव और रेवल कौर , मीनाक्षी ,रणजीत व परमजीत कौर को उपाध्यक्ष चुना गया , इसके इलावा कश्मीर कौर, बलविंदर कौर , शिवानी व कांता देवी को सचिव, सतवंत कौर को प्रेस सचिव, कांतां को सलाहकार तथा मनजीत कौर , जसवीर कौर , गुरमीत कौर, सोमा व महिंदर कौर को कार्यकारी सदस्य चुना गया।
