एएम नाथ। बिलासपुर 13 अगस्त- बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर सुनिल कुमार ने जानकारी दी कि आंगनवाडी केन्द्रों में रिक्त आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के पद भरने हेतू, इच्छुक स्थानीय महिलाओं से 24 अगस्त तक निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। उन्होने बताया कि आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा। आगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका पद हेतू शैक्षणिक योग्यता बाहरवीं कक्षा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड या इससे मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र 24 अगस्त तक बाल विकास परियोजना सदर जिला बिलासपुर के कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रिक्त पद आंगनवाडी केन्द्र बगड़, नाल कुणाला, वार्ड नंबर-11 (अर्बन), घ्याल। चडाउ, दगशेच, डाबर, नोग-2, बामटा, कन्दरौर।, चकली पलेड, बाडनू सायर 2, कसोल-1, रोपा में भरे जायेंगे ।
उन्होंने बताया कि आवेदक सम्बंधित आंगनवाडी केन्द्र के सर्वे से ही होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए । आवेदक के परिवार की वार्षिक आय पचास हज़ार से कम होनी चाहिए। इन रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार 30 अगस्त को उपमंडलाधिकारी सदर जिला बिलासपुर के कार्यालय में होगा। इच्छुक महिला उम्मीदवार सादे कागज पर आवेदन अपने पूर्ण विवरण दस्तावेजों / प्रमाण पत्रों की स्व सत्यापित छायाप्रतियों सहित 24 अगस्त को सांय 5 बजे तक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं ।
आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने हेतू, 24 अगस्त तक आवेदन आमन्त्रित
Aug 13, 2024