एएम नाथ। कांगड़ा : आईएएस इशांत जसवाल कांगड़ा के नए एसडीएम होंगे। 2021 बैच के आईएएस इशांत जसवाल जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत पड़यालग के रहने वाले हैं। उनके पिता पूर्व सैनिक हैं। इशांत ने एनआईटी हमीरपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। इसके बाद इन्होंने दिल्ली में मल्टीनेशनल कम्पनी ज्वाइन की थी। मगर इनका सपना प्रशासनिक अधिकारी बन लोगों की सेवा करना था। उसके बाद इन्होंने दिल्ली में अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी कर देशभर में 80 रैँक लेकर अपना व माता-पिता का सपना पूरा किया। ये प्रोबशन के दौरान चम्बा में भी लोगों की समस्याओं का निदान करने में हमेशा आगे रहते थे।