गढ़शंकर के अलग-अलग गांवों का किया दौरा, गांव थाना के विकास हेतु 2 लाख रुपये की ग्रांट का चैक दिया
गढ़शंकर : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है। जहां आए दिन कत्ल हो रहे हैं और लोगों में डर व भय का माहौल बन चुका है। सांसद तिवारी गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के गांव थाना और रोड़ माजरा में आयोजित अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सांसद तिवारी ने गांव थाना के विकास हेतु 2 लाख रुपये की ग्रांट का चैक भी गांव वासियों को भेंट किया।
जनसभाओं को संबोधित करते हुए सांसद तिवारी ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुके हैं और आज दिन कत्ल हो रहे हैं, जिससे लोगों में डर व भय का माहौल बना हुआ है। सांसद ने कहा कि राज्य के विकास में कानून व्यवस्था की स्थिति एवं भूमिका निभाती है, लेकिन इन हालातों में इंडस्ट्री दूसरे राज्यों में पलायन करने पर विचार कर रही है।
वहीं पर, गांवों के विकास की जरूरत पर बल देते हुए, उन्होंने कहा कि गांव की तरक्की से ही देश आगे बढ़ सकता है।
इस दौरान अन्य के अलावा, प्रदेश कांग्रेस सदस्य पंकज कृपाल, प्रदेश कांग्रेस सदस्य जगतार सिंह, जिला परिषद मेंबर हरमेश्वर सिंह, होशियारपुर जिला कांग्रेस प्रधान रिंका चौधरी, लैंड मॉर्गेज बैंक के पूर्व चेयरमैन राजिंदर सोनी, गांव थाना के सरपंच अवतार सिंह, रोड माजरा के सरपंच राजीव रिंकू कंडा, रोहित कुमार, अजय कंडा, गुरतेज सिंह, कुलदीप सिंह सोनीज़ रामजी थाना, रछपाल सिंह पूर्व सरपंच भी मौजूद रहे।
आए दिन कत्ल हो रहे हैं और लोगों में डर व भय का माहौल बन चुका : सांसद मनीष तिवारी
Jan 07, 2023