गढ़शंकर: आगनवाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर व मिड डे मील वर्करों की ज्वलंत मांगों को लेकर जोगिंदर कोर, गुरबख्श कोर, परमजीत कोर, रैनूं बाला, सीटू , सीटू के उपाध्यक्ष महिंदर कुमार बड्डोआण,सीपीएम के जिला सचिव व किसान नेता गुरनेक भज्जल की अगवाई में सांसद मनीष तिवाड़ी की नाम का ज्ञापन पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी को सौंपां। उक्त ज्ञापन सांसद के जरिए देश के प्रधानमंत्री को भेजा है । उक्त नेताओं कहा कि सांसद के जरिये प्रधानमंत्री को भेजे गए मांग पत्र में स्कीम वर्कर्स को पक्का करने , वेतन 26000 रुपये करने , वर्दी भट्टा पति वर्ष 500 रुपये करने , सियासी आधार पर निकाले गए वर्कर बहाल किए जाएं। मानदेय हर महीने की 7 तारीख से पहले दिया जाए, आशा वर्कर की रोज़ाना बैठने की ड्यूटी आम आदमी क्लिनिक या अन्य सेटर पर ना लगाई जाए । उन्हीनों सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें ना मानी गई तो 16 फरवरी को देश सत्र की होने वाली हड़ताल में डट कर शामिल होगे और इसके बाद भी तीखा संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर अमरजीत कोर, नीलम भरोवाल, सुदेश सतनोर, ज्ञान कोर, रेखा राणी आदि मौजूद थी।