गढ़शंकर, 28 अप्रैल : गढ़शंकर-नंगल मार्ग पर गांव गड़ी मटो में खेतों में खड़ी करीब 10 एकड़ गेहूं की फसल आग लगने से जलकर खाक हो गई। इस आग को आसपास के गांवों के लोगों, नवाशहर व गढ़शंकर से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत से बुझाया। इस अवसर पर कामरेड दर्शन सिंह मटू ने कहा कि गेहूं की फसल को आग लगने का मुख कारण बिजली विभाग की तारें थी जिसके स्पार्किंग करने से आग लगी। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि पुरानी तारों को बदला जाए व जिन किसानों को नुकसान हुआ है उन्हें 40 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। उन्होंने बताया कि इस आग के कारण किसान दिलबाग सिंह की अढ़ाई एकड़, जुझार सिंह सरपंच की तीन एकड़, जस्सी की 4 एकड़, राणा जंग बहादुर, सुखबीर सिंह सहित करीब 10 एकड़ गेहूं जल गई है। इस दौरान जसवीर सिंह नंबरदार, दिलबाग सिंह, पियारा सिंह, केवल सिंह, जोगा सिंह व जतिंदर सिंह भी उपस्थित थे।