ग्रामीणों ने सनवाल वार्ड के पूर्व जिला परिषद सदस्य कर्म चंद ठाकुर का ढ़ोल नगाड़ों से किया जोरदार स्वागत
एएम नाथ। तीसा : चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत सनवाल के मक्कन गाँव के लोगों को आजादी के 78 वर्षों बाद सड़क की सौगात मिली है। ग्रामीणों ने सड़क की सौगात मिलने पर गाँव में समारोह का आयोजन किया जिसमें ग्रामीणों द्वारा सनवाल वार्ड के पूर्व जिला परिषद सदस्य कर्म चंद ठाकुर का ढ़ोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया। उन्हें शॉल, टोपी भेंट की गई साथ ही सड़क पहुंचने की ख़ुशी में ग्रामीणों ने कर्म चंद संग चुराही नाटी डालकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने भोज का भी आयोजन किया गया। पूर्व जिला परिषद सदस्य कर्म चंद ठाकुर ने मक्कन गाँव में सड़क सुविधा पहुंचने की ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ग्रामीणों ने उन्हें मान सम्मान स्नेह और प्यार दिया गया उसके लिए मैं सदा ग्रामीणों का आभारी रहूँगा।
