एएम नाथ। चम्बा : पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आंगनबाडी केंद्र जनसाली मे राकेश कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता मे गर्भवती महिलाओ धात्री माताओं और किशोरियों को पोषण के पांच सूत्र की जानकारी प्रदान की इस कार्यक्रम में आंगनबाडी में दर्ज बच्चों का जन्मदिन मनाया गया और बाद में स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया गया इसमें स्वस्थ बच्चों को खिलोने वितरित किये गए तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं को गोद भराई रस्म के अंतर्गत संतुलित अहार तथा पौस्टिक फलों की टोकरी प्रदान की और उनको पेट में पल रहे बच्चों के स्वास्थ्य हेतु संतुलित अहार और पौस्टिक फलो को जीवन में शामिल करने बारे कहा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किशोरियों के खून की जाँच कर उन्हें एनीमिया के कारण और इसमें सुधार की बारे विस्तृत जानकारी दी l इस दौरान l पिरामल फाउंडेशन से विपिन कश्यप ने व्यगतिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी तथा आयुष विभाग से मीनाक्षी वैद ने बच्चे के शुरुआती प्रथम एक हजार दिनों के विशेष महत्त्व के बारे में जानकारी दी l विकास शर्मा जिला समन्वयक पोषण अभियान से लोगो को पोषण के महत्त्व तथा माताओं को अपने 0-6 वर्ष के वच्चों आंगनबाडी केन्द्रो मे हर माह बजन और ऊँचाई लेने को कहा तथा सीमा देवी सुपरवाइजर ने परारम्पिक सतुलित अहार के बारे जानकारी दी इस कार्यक्रम में दुर्गा स्वयं सहयता समूह के सदस्यों ने भाग लिया तथा तनु महाजन, रेखा पठानिया, शिवालिका, जिला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ तथा जिला बाल सरक्षण इकाई के कर्मचारी उपस्थित रहे