आतंकियों के दो मददगारों को पुलिस ने दबोचा : होटल मैनेजर को भेजे थे फर्जी आधार कार्ड

by
पीलीभीत के पूरनपुर के होटल हर जी के सीसीटीवी फुटेज में खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों के साथ दिखे दो अन्य युवकों की पहचान भी हो गई है। दोनों युवक गजरौला जपती गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बुधवार शाम दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद युवकों से अहम जानकारी मिल सकती है।
23 दिसंबर को हुई मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक संगठन केजेडएफ से जुड़े आतंकियों पंजाब के गुरदासपुर के कलानौर थाने के शबूर खुर्द निवासी प्रताप सिंह उर्फ जसनप्रीत सिंह, अगवान निवासी वरिंदर सिंह उर्फ रवि और बाडियार मोहल्ला निवासी गुरविंदर सिंह को मार गिराया था। इसके बाद से ही पुलिस और जांच एजेंसियां आतंकियों के स्थानीय मददगारों और ठिकानों की तलाश में जुटी हैं।
21 दिसंबर को किया चेक आउट
बुधवार को एसपी की अगुवाई में छानबीन के दौरान पता चला कि तीनों आतंकी 20 दिसंबर की शाम करीब आठ बजे होटल हरजी में आकर ठहरे। अगले दिन यानी 21 दिसंबर की रात 9:40 बजे होटल से चेक आउट किया था। पुलिस ने करीब दो घंटे होटल में जांच-पड़ताल की। होटल मैनेजर के पूछताछ की।
दोनों युवक हिरासत में
होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। मुख्य गेट से आतंकियों के होटल में दाखिल होने की फुटेज पुलिस के हाथ लगी। इनके साथ फुटेज में दो अन्य युवक भी नजर आए। दोनों युवकों की पहचान कर ली गई। दोनों गजरौला जपती गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है।
एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि होटल हरजी के मैनेजर को तीनों आतंकियों के आधार कार्ड उनके साथ आए संदिग्ध युवकों ने ही व्हाट्सएप पर भेजे थे। ऑनलाइन जांच में तीनों आधार कार्ड फर्जी पाए गए।
आधार कार्ड पर आतंकी वरिंदर को कुलदीप सिंह पुत्र बलजीत सिंह, प्रताप सिंह को हीरा सिंह पुत्र दलजीत सिंह और गुरविंदर सिंह को मंजीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह दर्शाया गया था। इसमें तीनों का निवास स्थान बलिया जिले की आदर्शनगर कॉलोनी लिखा गया था।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ठेकेदारों के सामने जेई, एचडीयू और एक्सईएन बेबस नजर आते : गुरनेक सिंह भज्जल

गढ़शंकर।  पंजाब राज्य बिजली बोर्ड के निजीकरण ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। लोग अपने विभागीय कामों में महीनों फंसे रहते हैं और दफ्तरों के चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन कोई सुनवाई...
article-image
पंजाब

सैनी समाज द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को किया विशेष रुप से सम्मानित

गढ़शंकर। गत दिनों सैनी समाज द्वारा सैनी भवन में एक समागम का आयोजन किया गया। जिसमें समूचे सैनी समाज के राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। समागम के दौरान देश की आजादी...
article-image
पंजाब

मस्जिदों व मदरसों को 14.25 लाख रुपए के विकास फंड किए जारी: एजीपी-कम– प्रशासक पंजाब वक्फ बोर्ड एम.एफ. फारुकी

होशियारपुर, 07 जून: पंजाब में मस्जिदों व मदरसों की बेहतरी के साथ-साथ कब्रिस्तानों को रिर्जव करना व उनकी चारदीवारियों को यकीनी बनाने के लिए पंजाब वक्फ बोर्ड बड़े स्तर पर कार्य कर रहा है।...
article-image
पंजाब

Religious ceremony organized

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Dec.25 :   Sant Baba Ramesh Singh Ji organized a simple but impressive religious program with the help of all Sangats, in which especially Sant Mahapurah  participated and delighted the Sangats with Gurbani Kirtan...
Translate »
error: Content is protected !!