आतंकी हमले के बाद पहलगाम में थोड़ी चहल-पहल दिखी : होटल वाले दे रहे एक के साथ एक फ्री खाना

by

 

म्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की घटना के बाद देशभर में अभी भी खासा रोष है. आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन की मांग भी की जा रही है. हमले के तुरंत बाद पर्यटक घाटी और पहलगाम घूमने आने से दूरी बनाने लगे थे, लेकिन इस वीकंड में यहां पर पर्यटकों की मौजूदगी देखी गई है।
अब ऐसा लग रहा है कि यह पर्यटन स्थल अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को फिर से खींचने लगा है।
              पहलगाम में पर्यटकों पर किए गए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन इस घटना से कुछ दिनों की खामोशी के बाद लोग फिर से यहां पर छुट्टियां मनाने आने लगे हैं. कल शनिवार को छुट्टियां मनाने वाले लोग इस खूबसूरत शहर में लौटते देखे गए. हमले के बाद से ही यह छोटा सा हिल स्टेशन मंगलवार (22 अप्रैल) से गुरुवार तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।
होटल वाले दे रहे एक के साथ एक फ्री खाना
कल शनिवार को पर्यटकों को लिद्दर नदी  के किनारे पहलगाम के पॉपुलर “सेल्फी पॉइंट” पर तस्वीरें लेते और सेल्फी लेते देखा गया है. यहां आए ज्यादातर पर्यटकों का कहना है कि चूंकि पहलगाम में पर्यटकों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध या बंदिश नहीं है, इसलिए उन्होंने अपनी छुट्टियों की योजना को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
पर्यटकों के अनुसार, होटल मालिक भी यहां आने वालों को स्पेशल छूट दे रहे हैं, साथ ही खाने-पीने की कुछ दुकानें तो हर ऑर्डर किए गए खाने के साथ एक खाना फ्री में दे रही हैं. हालांकि पहलगाम का बैसरन को पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित किया गया है, ऐसे में हम पहलगाम में अन्य जगह घूमने गए।
बैसरन छोड़ पहलगाम में कहीं कोई पाबंदी नहीं
यहां आए कोलकाता के जॉयदीप घोष दस्तीदार ने कहा, “हम शुक्रवार को आए और पाया कि यहां सब कुछ सामान्य था. हालांकि अधिकांश बाजार और दुकानें बंद थीं. स्थानीय लोग और सुरक्षाकर्मी बहुत सपोर्टिव रहे. बैसरन के मैदान को छोड़कर, जो पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित है, हमने यहां पर अन्य जगहों का दौरा किया।
एक अन्य पर्यटक बिहार से आए एक टीचर मृत्युंजय पांडे ने भी कहा कि उनके पास 24-26 अप्रैल तक की बुकिंग थी, लेकिन पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद इसे रद्द कर दिया गया. हालांकि, जब हमें बताया गया कि पहलगाम में पर्यटकों के आने पर कोई रोक नहीं है, तो हमने फिर से प्लान बनाया और शनिवार सुबह यहां आ गए. हम शाम तक वापस चले भी जाएंगे।
कोलकाता का एक परिवार जो पहलगाम हमले से पहले 21 अप्रैल को ही घाटी में आ गया था, जो सोनमर्ग और गुलमर्ग घूमने के बाद शनिवार को पहलगाम आया था।
सड़कों पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती
कोलकाता के एक बिजनेसमैन मोहम्मद सफीक, जो अपने परिवार के साथ यहां घूमने आए थे, ने बताया, “उस आतंकी घटना के बाद से यहां के लोग काफी सपोर्टिव हैं. हमें कोई डर नहीं लगा. उन्होंने आगे कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी थी, लेकिन हम सिर्फ इस वजह से ऐसी जगह पर आना बंद नहीं कर सकते।
हालांकि, कुछ पर्यटकों के आने के बाद भी यहां पर पहले जैसा माहौल अभी नहीं बन सका है. इस प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पर अमूमन 3,000 से 5,000 पर्यटक रोजाना आते हैं, लेकिन अभी यह इलाका काफी सुनसान दिख रहा है, सड़कों पर सिर्फ सुरक्षा बल और स्थानीय लोग ही नजर आ रहे हैं. हमले के पांचवें दिन (शनिवार) भी जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों को छोड़कर ज्यादातर दुकानें बंद थीं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अध्यापकों की कड़ी मेहनत के चलते शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश ने अग्रणीय स्थान हासिल किया: अपनीत रियात

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि शिक्षा सुधारों की बदौलत सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की गिनती बढ़ी जिले के 1697 सरकारी स्कूलों को बनाया जा चुका है स्मार्ट स्कूल जिले में वर्ष 2020-21 के दौरान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सत्ता परिवर्तन रुकने वाला नहीं :प्रतिभा सिंह ने कहा सत्तारूढ़ भाजपा चाहे जितनी मर्जी रैली प्रधानमंत्री से करवा लें

शिमला : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को चुनावी रैली करार दिया है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा चाहे जितनी मर्जी रैली प्रधानमंत्री और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से करवा...
article-image
पंजाब

गढ़शंकार के सेहत केंद्रों में डाक्टर तथा स्टाफ जल्द पूरा करने का स्वास्थ्य मंत्री का विधायक रौढ़ी को आश्वासन

गढ़शंकर : विधायक जय किशन सिंह रौड़ी ने विधानसभा गढ़शंकर के अंतर्गत आते स्वास्थ्य संस्थाओं में स्टाफ व अन्य सुविधाओं की कमी संबंधी चंडीगढ़ में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला के साथ मुलाकात...
article-image
पंजाब

मीत हेयर ने पंजाब जल संसाधन प्रबंधन और विकास निगम के नवनियुक्त 13 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र किए वितरित

चंडीगढ़ : पंजाब के जल संसाधन मंत्री गुरमीत मीत हेयर ने पंजाब जल संसाधन प्रबंधन और विकास निगम के नवनियुक्त 13 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। हेयर ने 5 जेई, 2 जिला अधिकारी,...
Translate »
error: Content is protected !!