गढ़शंकर : आदर्श सोशल वेलफेयर सोसायटी पंजाब द्वारा आज सोमवार को श्री सत्यसाईं स्वस्थ सैंटर में संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी की अगुवाई में रक्तदान शिविर लगाया गया।
ब्लड डोनर कौंसिल (बीडीसी) नवांशहर की टीम ने रक्त एकत्रित करने की अहम भूमिका निभाई। इस सोसायटी द्वारा लगाया गया 6वां रक्तदान कैंप था। जिसको लगाने में श्री सत्यसाईं स्वस्थ सैंटर के संरक्षक डा. योगराज का विशेष योगदान रहा। रक्तदान शिविर का उद्घाटन डा. निशांत भाटिया, डा. नैंसी भाटिया एवं लिली भाटिया द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में लगभग 30 रक्तदानियों की तरफ से रक्तदान किया गया। नगर कौंसिल के वरिष्ठ उपप्रधान सोमनाथ बंगड़ तथा प्रमुख मोटिवेटर भूपेन्द्र राणा ने रक्तदानियों की हौंसला अफजाई की। नवांशहर जिले के चेयरमैन मनमोहन गुलाटी ने रक्तदान के महत्व संबंधी जानकारी दी। सोसायटी के अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी ने रक्तदान को महादान बताते हुए सभी को इसमें सहयोग करने की प्रेरणा की। उन्होंने कहा कि किए गए रक्तदान से जरुरत पडऩे पर किसी भी रोगी की मदद हो सकती है। इस मौके पर सुरेन्द्र बड़पग्गा, डा. हरिकृष्ण बंगा, दर्शन दर्दी, बलवीर, चरण सिंह, भारतभूषण कपूर तथा प्रवीण वशिष्ट , भूपिंदर राणा, विशेष रुप से मौजूद थे।
ब्लड डोनर कौंसिल (बीडीसी) नवांशहर की टीम ने रक्त एकत्रित करने की अहम भूमिका निभाई। इस सोसायटी द्वारा लगाया गया 6वां रक्तदान कैंप था। जिसको लगाने में श्री सत्यसाईं स्वस्थ सैंटर के संरक्षक डा. योगराज का विशेष योगदान रहा। रक्तदान शिविर का उद्घाटन डा. निशांत भाटिया, डा. नैंसी भाटिया एवं लिली भाटिया द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में लगभग 30 रक्तदानियों की तरफ से रक्तदान किया गया। नगर कौंसिल के वरिष्ठ उपप्रधान सोमनाथ बंगड़ तथा प्रमुख मोटिवेटर भूपेन्द्र राणा ने रक्तदानियों की हौंसला अफजाई की। नवांशहर जिले के चेयरमैन मनमोहन गुलाटी ने रक्तदान के महत्व संबंधी जानकारी दी। सोसायटी के अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी ने रक्तदान को महादान बताते हुए सभी को इसमें सहयोग करने की प्रेरणा की। उन्होंने कहा कि किए गए रक्तदान से जरुरत पडऩे पर किसी भी रोगी की मदद हो सकती है। इस मौके पर सुरेन्द्र बड़पग्गा, डा. हरिकृष्ण बंगा, दर्शन दर्दी, बलवीर, चरण सिंह, भारतभूषण कपूर तथा प्रवीण वशिष्ट , भूपिंदर राणा, विशेष रुप से मौजूद थे।
फ़ोटो : सतीश सोनी रक्तदान करते हुए साथ मे भूपिंदर राणा व अन्य