गढ़शंकर । गढ़शंकर शहर के वार्ड नं एक मे ममता राणी के घर से चोर आधा ड्रम गेहूं का चोरी अज्ञात चोरी कर ले गए। इसके इलावा अलमारियों के ताले तोड़ कर उनमे पड़ा भी विखेर कर नुकसान किया। उलेखनीय है कि ममता राणी के घर पहले भी चोर काफी सम्मान चुरा ले गए थे और शहर में। चोरियों की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन पुलिस इन्हें रोकने में अभी तक नाकाम ही रही है।