चंडीगढ़: भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। पीएम मोदी ने खुद यह नाम सुझाया है। वहीं सेना के इस सफल ऑपरेशन की देशभर में सराहना हो रही है।
सरकार के साथ-साथ विपक्ष के नेता भी सेना के ऑपरेशन की सराहना कर रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय सेना और बहादुर सैनिकों पर गर्व है।
भगवंत मान ने किया पोस्ट : दरअसल, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर एक पोस्ट की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। हमें अपनी भारतीय सेना और अपने बहादुर सैनिकों पर गर्व है। 140 करोड़ देशवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। पंजाब के लोग सैनिकों के साहस और उत्साह के लिए देश की सेना के साथ खड़े हैं।”