आप को बड़ा झटका : 8वें विधायक का भी इस्तीफा, वोटिंग से पहले आप में मच गई भगदड़

by

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पांच दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) में भगदड़ मच गई है। एक साथ पार्टी के 8 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इन सभी विधायकों की जगह पार्टी ने दूसरे उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा था, जिसको लेकर इनमें असंतोष पनप रहा था।
शाम को जहां एक के बाद एक सात विधायकों ने आप से इस्तीफा दे दिया तो रात करीब 10 बजे मादीपुर सीट से विधायक और दलित नेता गिरीश सोनी ने भी अरविंद केजरीवाल की पार्टी से नाता तोड़ लिया। एक साथ आए इतने इस्तीफों को आम आदमी पार्टी में अब तक की सबसे बड़ी टूट बताया जा रहा है।

इन विधायकों के इस्तीफे को आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। भले ही पार्टी ने इन विधायकों का टिकट काट दिया था, लेकिन ये लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए थे। साथ छोड़ने वाले नेताओं में कई एक से अधिक बार के विधायक थे और क्षेत्र में एक जनाधार रखते हैं। मौजूदा विधायक होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग उनके संपर्क में है और ऐसे में उनके इस्तीफे से नजदीकी मुकाबले वाले इस चुनाव में खेल और रोचक हो गया है। आम आदमी पार्टी ने पांच फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए अपने 16 मौजूदा विधायकों की जगह नए चेहरे उतारे हैं।

राखी बिड़लान के लिए भी बढ़ीं मुश्किलें
मंगोलपुरी से विधायक बनती रहीं राखी बिड़लान को पार्टी ने इस बार मादीपुर से उम्मीदवार बनाया है। गिरीश सोनी को हटाकर पार्टी ने बिड़लान को टिकट दिया है। लेकिन अब सोनी के इस्तीफे ने राखी बिड़लान के लिए चुनौती बढ़ा दी है। लाइव हिन्दुस्तान से फोन पर बातचीत में सोनी ने कहा कि राखी बिड़लान को उम्मीदवार बनाए जाने से पहले उनसे किसी तरह की कोई बात नहीं की गई। अचानक दूसरी सीट से लाकर उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय नेताओं से बात नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पार्टी अब अपने रास्ते से भटक चुकी है और इसलिए अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

किस-किसने छोड़ा साथ : कस्तूरबा नगर से मौजूदा विधायक मदन लाल ने शुक्रवार को विधायकी और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पालम सीट से विधायक भावना गौड़ ने भी आप को झटका दिया है। महरौली से विधायक रहे नरेश यादव ने भी वही राह चुनी। नरेश यादव को पार्टी ने पहले टिकट दिया था लेकिन कुरान से जुड़े विवाद के तूल पकड़ने के बाद पार्टी ने उनसे टिकट छीन लिया था। त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित मेहरौलिया, आदर्श नगर से पवन शर्मा, बिजवासन से विधायक बी एस जून और जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि ने भी आप से इस्तीफा दे दिया है।
विधायकों के इस्तीफे पर क्या बोली आप : इस्तीफा देने वाले विधायकों की आलोचना करते हुए आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि पार्टी की ओर से कराए गए सर्वे से पता चला है कि ये सभी अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के लिए उपलब्ध नहीं थे और इसीलिए उन्हें चुनाव में टिकट नहीं दिया गया। गुप्ता ने कहा, ‘हमने सर्वे के नतीजों के कारण उन्हें टिकट नहीं दिया। टिकट नहीं मिलने के बाद अब वे दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, यह कोई बड़ी बात नहीं है। यह राजनीति का हिस्सा है।’

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Hardev Singh Aasi assume charge

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/May 5 : Hardev Singh Aasi, a 2011 batch Public Relations Officer transferred from Shaheed Bhagat Singh Nagar, to hoshiarpur today he assumed his charge as District Public Relations Officer of Hoshiarpur Earlier...
article-image
पंजाब

पंजाब सरकार हरियाणा का अनुसरण कर ले तो पंजाब के किसानों को नहीं करने पड़ेगे अंदोलन : तीक्ष्ण सूद

तीक्ष्ण सूद  ने कहा सभी की सभी 24 फसलों के साथ-साथ हरियाणा दे रहा हैं प्रमुख सब्जियों पर एमएसपी की ग्रान्टी होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :   पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

रामपुर के पास बादल फटा, गाड़ियां बहीं, मकानों को नुकसान : 6 दिन तक अलर्ट जारी -हिमाचल में कई जगह भारी बारिश-ओलावृष्टि

शिमला, 25 मई । हिमाचल प्रदेश में मई के महीने में मौसम के तेवर बदले हुए हैं। गर्मी के इस महीने में राज्य की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले व मध्यवर्ती क्षेत्रों में...
article-image
पंजाब

साहिबजादों की लसानी शहादत को समर्पित 24 को मुफत मैडीकल कैंप गुरूदाुरा भाई तिलकू जी में लगेगा

गढ़शंकर : रोटरी कलब गढ़शंकर दुारा राजा अस्पताल के सहयोग से छोटे साहिबजादों की लसानी शहादत को समर्पित 24 दिसंबर दिन शनिवार को सुवह दस से दो वजे तक मुफत मैडीकल कैंप भाई तिलकू...
Translate »
error: Content is protected !!