गढ़शंकर :
वातावरण बचाओ कमेटी गढ़शंकर द्वारा शुरु की गई मुहिम ‘जन्म दिवस पर वृक्षारोपण’ के तहत आप के यूथ नेता चौधरी प्रिंस ने स्वयं का जन्म दिवस फलदार पौधा लगा कर मनाया। इस मौके पर वातावरण बचाओ कमेटी गढ़शंकर के संयोजक चरणजीत सिंहह चन्नी लोगों को ग्लोबल वार्मिंग के चलते वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जन्मदिवस जैसे मौकों पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
इस मौके पर परविन्द्र महिलपुरी, देवेन्द्र सिंह काका रौड़ी, मनप्रीत सिंह, गुरभाग सिंह, शिवम, मास्टर मनजिन्द्र सिंह, बब्बू महिलपुरी, रेखा रानी, सुखविन्द्र कौर व बलवंत सिंह खालसा विशेष तौर पर मौजूद थे।